भय के कारण पेटलावद विधानसभा के ग्राम सागिया के सिंगाड फलिये के लोगों ने विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं किया था
झाबुआ – पेटलावद विधानसभा क्रमांक 195 के ग्राम सागिया मतदान केंद्र 321 सिंगाड फलिये में पुलिस और अर्धसैनिक बल की मदद से मतदाताओं द्वारा निर्भीक और निष्पक्ष मतदान किया गया , जो कि झाबुआ पुलिस का इस लोकसभा चुनाव का स्लोगन है । विदित हो कि सिंगाड फलिये के मतदाताओं द्वारा भय के कारण विगत विधानसभा चुनाव में एक भी मत नहीं डाला गया था जानकारी अनुसार इस गांव के जालम सिंह नामक व्यक्ति की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी और जालम सिंह के घर के सामने ही मतदान केंद्र था तो सिंगाड फलिये के मतदाताओं में यह भय था कि अगर मतदान करने हम गए तो जालम सिंह के परिवार के लोग उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं और इसी कारण ही विधानसभा चुनाव में सिंगाड फलिये के लोगों ने मतदान नहीं किया था |
लेकिन इस लोकसभा चुनाव में पुलिस और प्रशासन दोनों के द्वारा इस बार सक्रिय भूमिका निभाई गई और पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री विनीत जैन और कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के द्वारा सिंगाड फलिये का दौरा किया गया और उन्हें निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया | पुलिस और प्रशासन की पहल रंग लाई और आज मतदान दिवस पर सिंगाड फलिये के 57 मतदाताओं में से 52 द्वारा मतदान कर लोकतंत्र में इस महायज्ञ मे अपना योगदान मतदान के द्वारा दिया गया । सिंगाड फलिये के मतदाताओं द्वारा प्रशासन और पुलिस का आभार माना गया की उन्होंने उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया और इसके लिए पूर्ण सहयोग किया | इस पूरे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर , एसडीओपी झाबुआ श्री इडला मौर्य , झाबुआ थाना प्रभारी कोतवाली नरेंद्र सिंह रघुवंशी और चौकी प्रभारी पारा रमेश कोली के द्वारा सक्रिय रूप से मतदान के लिए प्रेरित कर इस कार्य को संपूर्ण कराया और क्षेत्र में निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान के लिए माहौल और वातावरण बनाया गया | जिसका परिणाम यह आया कि आज सागिया के मतदान केंद्र क्रमांक 321पर मतदाताओं ने निभीक होकर मतदान किया |