झाबुआ

इंदौर से आकर शुभांगी और शिवांगी ने पहली बार किया मतदान……… .. मुस्कान और प्रणेत ने भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपना योगदान दिया…..

Published

on

जिले के जागरूक युवाओं ने भी देश के महात्यौहार के दौरान पहली बार अपना मतदान कर निर्वाचन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह से ही महिलाओं एवं पुरुषों के साथ युवाओं की यह फौज भी मतदान करने डेरा लगाए बैठे थी। प्रथम बार मतदान करने वाली शुभांगी रामावत ने मतदान केंद्र रातीतलाई में अपने मत का प्रयोग किया एवं गर्व से कहा कि परीक्षा चलने के बावजूद भी मैंने इंदौर से आकर अपना मतदान कर दायित्व निभाया है, मुझे मतदान प्रक्रिया समझने की बडी उत्सुकता थी और मुझे पहली बार यह अवसर मिला था, इसलिये बीच परीक्षा मे आकर मतदान प्रक्रिया को समझा। इसी प्रकार मतदान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी थांदला क्षेत्र की निवासी शिवांगी श्रीवास्तव ने भी पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर सेल्फी खिंचवाई। पहली बार मतदान करने वाली युवा मतदाता बरखा टाक ने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा आज मैं बहुत खुश हूँ मतदान मेरा अधिकार है और मैंने उसका सोच समझकर प्रयोग किया है। युवा मतदाता प्रणेत गादिया ने भी अपने पिता नीरज गादिया व दादा मगनलाल गादिया के साथ जाकर मतदान किया |युवा मतदाताओ ने मतदान केंद्रो पर लगाये गये सेल्फी पाईंट पर उत्साहपूर्वक सेल्फी भी ली। . हरीश शाह ने कहा……..लोकतंत्र के महापर्व मे प्रथम बार मतदान का अवसर मिला ,बहुत इंतजार था राष्ट्र हित मे मतदान करने का मेरी बिटिया मुस्कान को,बहुत खुश है अपने वोट की ताकत पर राष्ट्र निर्माण मे सहभागिता के लिए |
इसी प्रकार अन्य युवा मतदाताओ ने भी पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा आज हम बहुत खुश है मतदान हमारा अधिकार है।

Click to comment

Trending