झाबुआ

विशेष अपर सत्र न्यायाधीश श्री परमार का सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह रखा गया……………….. श्री परमार के उज्जवल भविष्य की कामना की गई………

Published

on

झाबुआ से दौलत गाैलाने की रिपोर्ट……
झाबुआ। अभिभाषक संघ झाबुआ द्वारा न्यायालय प्रांगण में विशेष अपर सत्र न्यायाधीश यशवंतसिंह परमार के सेवानिवृत्त होने पर गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। उक्त विदाई समारोह के गरिमामय कार्यक्रम में अभिभाषक संघ झाबुआ के समस्त अधिवक्ताओं एवं न्यायाधीगणों ने शामिल होकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके तिवारी थे। अध्यक्षता अभिभाषक संघ झाबुआ अध्यक्ष बीएल सोनी ने की। कार्यक्रम में अभिभाषक संघ के समस्त पदाधिकारी अध्यक्ष श्री सोनी के साथ सचिव दीपक भंडारी, उपाध्यक्ष विजय संघवी, सह-सचिव जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री एवं अखिलेश संघवी, ग्रंथपाल श्रीमती अंजु राठौर एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में अंत में सेवानिवृत्त हो रहे विष न्यायाधी श्री परमार द्वारा अपने सेवाकाल के अनुभव साझा कर अभिभाषक संघ झाबुआ को अपनी ओर विधि पुस्तके भेंट की गई। अभिभाषक संघ झाबुआ द्वारा उनके प्रति आभार व्यक्त कर अपनी परंपरा का निर्वहन कर उन्हें झाबुआ जिले की पहचान के रूप में प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अभिभाषक प्रतीक मेहता ने किया एवं अंत में आभार सौरभ सोनी ने माना।

फोटो 001 -ः सेवानिवृत्त न्यायाधी श्री परमार का अभिभाषक संघ की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

फोटो 002 -ः न्यायाधी श्री परमार ने अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों को विधि पुस्तके की भेंट।

Click to comment

Trending