झाबुआ

जिला परिवहन अधिकारी और दलाल कर रहे मनमानी……

Published

on

झाबुआ – सारी प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाने के बाद भी जिला परिवहन कार्यालय में दलाली प्रथा को मजबूती से बढ़ावा दिया जा रहा है किसी भी कार्य के लिए चाहे वाहन फिटनेस, वाहन रजिस्ट्रेशन ,ड्राइविंग लाइसेंस , नाम ट्रांसफर आदि कोई भी कार्य वाहन से संबंधित हो, परिवहन विभाग के अधिकारी दलाली प्रथा से ही स्वीकार करते हैं जिला परिवहन अधिकारी और दलाल आमजन से इन कार्यों के लिए कार्य के लिए मनमाने रुपए वसूले जा रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है नई सरकार बनने के बाद भी परिवहन विभाग में कार्यों के लिए वसूली जारी है जो की चिंता का विषय है

जिला परिवहन कार्यालय में दलालों का हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है वाहन से संबंधित कोई भी कार्य हो फिटनेस , लाइसेंस, नाम ट्रांसफर आदि कार्यों के लिए दलाल द्वारा शासकीय शुल्क से करीब दो- तीन गुनी अधिक राशि उपभोक्ताओं से वसूल की जा रही है | इसके अलावा जिला परिवहन अधिकारी कोई भी आवेदन बिना दलाल के स्वीकार नहीं करते हैं और यह वही दलाल है जो आम उपभोक्ताओं से शासकीय शुल्क से करीब दुगनी राशि वसूल कर उपभोक्ताओं को लूट रहे हैं विगत माह में ही एक चार पहिया वाहन के नाम ट्रांसफर में शासकीय शुल्क के करीब दोगुनी राशि उपभोक्ताओं से वसूल की तब कहीं जाकर उपभोक्ता का कार्य हुआ | रोजाना इस तरह के अनेक कार्यों के लिए जिला परिवहन अधिकारी के संरक्षण में दलालों द्वारा उपभोक्ताओं से इन कार्यों के लिए अवैध वसूली की जा रही है जो की जांच का विषय है जिला परिवहन अधिकारी जिनका मोबाइल नंबर हमेशा ही स्विच ऑफ मोड पर रहता है साथ ही कार्यालय में कम और मीटिंग में ज्यादा व्यस्त रहते हैं जबकि जिले के कलेक्टर तो आमजन के लिए हमेशा ही उपलब्ध रहते हैं लेकिन जिला परिवहन अधिकारी को ढूंढना पड़ता है वही विगत 4 वर्षों में या यूं कहे कि वर्तमान जिला परिवहन अधिकारी के कार्यकाल में अधिकारी और दलाल ने दिन दुगनी रात चौगुनी की तर्ज पर विकास किया है कोई भी कार्य बिना दलाल के पूर्ण नहीं होता | सबसे गौर करने वाली बात यह है कि इस विभाग में आरटीओ और एक दलाल की जोड़ी है जिन का चोली दामन का साथ है कहीं भी चेकिंग पर जाना या अन्य कोई शासकीय कार्य हाे, यह दलाल साहब के साथ मौजूद रहता है वहीं आरटीओ भी अपने कर्मचारियों पर कम और दलाल पर ज्यादा विश्वास करते हैं तभी तो विभाग की कोई भी फाइल काे एक विश्वसनीय दलाल जब तक चेक नहीं करता , उस पर साहब साइन नहीं करते हैं और ताे और चैकिंग के दौरान भी स्टाफ की जगह हमेशा दलाल ड्राइवर के रूप में साहब के साथ मौजूद रहता है | चर्चा चौराहों पर भी यह जोर शोर से है एक तरफ तो प्रदेश में हर विभाग में तबादले थाेक बंद हो रहे हैं वही हमारे जिला परिवहन अधिकारी करीब 4 वर्षों से हैं इस जिले को अपनी सेवाएं दे रहे हैं यह जन चर्चा का विषय है |

Click to comment

Trending