झाबुआ

महिला पतंजलि योग समिति ने नसिया भवन में मनाया गुरू पूर्णिमा पर्व………………………

Published

on

झाबुआ से दौलत गाेलानी……

मां सरस्वती एवं योग गुरू बाबा रामदेव के चित्र पर किया माल्यार्पण
झाबुआ। महिला पतंजलि योग समिति झाबुआ द्वारा स्थानीय कॉलेज मार्ग स्थित नसिया भवन में 16 जुलाई, मंगलवार को दोपहर 11.30 बजे से गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर विद्या की देवी मां सरस्वतीजी एवं योग गुरू बाबा रामदेवजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बाद महिला अतिथियों ने गुरू के महत्व के बारे में जानकारी दी।
सर्वप्रथम गुरूवंदना साधना चौहान ने प्रस्तुत की। बाद संस्कार भारती आजाद इकाई की अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने मां सरस्वतीजी एवं बाबा रामदेवजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। दीप प्रज्जवलन वंदना मालवीय एवं राखी पाराशर ने किया। स्वागत उद्बोधन महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी सुश्री रूक्मणी वर्मा ने दिया। अतिथि के रूप में उपस्थित सांत्वना ग्रुप प्रमुख सुषमा दुबे, इन्हरव्हील क्लब ऑफ शक्ति की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शैलू बाबेल एवं नवकार ग्रुप की अध्यक्ष सपना संघवी ने अपने-अपने उद्बोधन में गुरू की महिमा एवं जीवन में गुरू क्यो आवशयक है ?, इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। अतिथि संस्कार भारती अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने गुरू कार्य एवं गुरू दीक्षा के महत्व को प्रतिपादित किया। पश्चात् ओंकार मंत्र की ध्वनि के साथ सभी ने सामूहिक योग किया। योग सुश्री रूक्मणी वर्मा ने करवाया। अंत में आभार शिवकुमारी सोनी ने माना। कार्यक्रम पश्चात् सभी ने स्वल्पाहार का आनंद लिया।
यह महिलाएं रहीं उपस्थित
इस अवसर पर महिला पतंजलि योग समिति से जुड़ी माया पंवार, ममता जैन, रिया जैन, विनीता टेलर, नीलम जैन, हिना जोशी, जरिना अंसारी, शोभा राठौर, राधा पटेल, अनिता बेस, रजनी पाटीदार, कमला सोलंकी, मंगला राठौर, प्रभा सिसौदिया, संगीता त्रिवेदी, मंजु मिस्त्री, ज्योति त्रिवेदी आदि उपस्थित थी।

फोटो 001 -ः गुरूपूर्णिमा पर विद्या की देवी मां सरस्वतीजी एवं योग गुरू बाबा रामदेवजी को नमन करते अतिथि एवं महिला पतंजलि योग समिति की महिलाएं।

Click to comment

Trending