झाबुआ

आप के अपार स्नेह और यादों को समेट कर ले जा रहा हूं_ सीईओ महेंद्र कुमार घनघोरिया

Published

on

आप के अपार स्नेह और यादों को समेट कर ले जा रहा हूं_ सीईओ महेंद्र कुमार घनघोरिया
झकनावदा में विदाई समारोह में बोले घनघोरिया
ट्रांसफर शासन की प्रक्रिया है जहां भी शासन आदेश करता है वा नौकरी करना पड़ती है परंतु मेरी पूरी प्रशासनिक सेवा में पेटलावद जनपद में कार्य करना सुकून भरा रहा मुझे यहां सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों मीडिया के साथियों से लेकर मेरे कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग दिया जिसके लिए मैं सभी का धन्यवाद देता हूं जीवन में तबादले चलते रहते हैं लेकिन मैं पेटलावद से आप लोगों का स्नेह लेकर जा रहा हूं आप लोगों ने जो मैं सम्मान किया है जिससे मैं खंडवा में भी दोगुने जोश के साथ काम कर पाऊंगा एक अधिकारी का सेवाकाल में सबसे बड़ी गर्व की अनुभूति होती है जब विदाई होती है दुख तो होता है परंतु विदाई के वक्त जब सम्मान होता है तो गर्व होता है मेरा लक्ष्य रहा अंत्योदय का लाभ हर निचले व्यक्ति तक पहुंचे

उसके लिए मैंने हर संभव प्रयास किए उक्त संबोधन पेटलावद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेंद्र कुमार घनघोरिया ने झकनावदा में अपने विदाई समारोह में कहे श्री घनघोरिया ने कहा मैं अपने दो कार्यकाल में करीब 5 वर्ष से अधिक पेटलावद में सेवाएं दी झकनावदा क्षेत्र से भी मुझे अपार स्नेह मिला जिसके लिए मैं आप सभी का ऋणी रहूंगा कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा ने संबोधित करते हुए कहा आदरणीय घनघोरिया सर का कार्यकाल काफी शानदार रहा हम जब भी क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी काम लेकर गए तो इन्होंने बड़ी दिलचस्पी से काम किया आप ही कमी से देवी सहित रोक लेगी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय वोहरा ने कहा घनघोरिया जी काफी सुलझे हुए और एक्टिव अधिकारी है हमारे तीर्थ स्थल सिंघेश्वर धाम के विकास को लेकर आप की भूमिका काफी सराहनीय रही जिसके लिए क्षेत्रीय जनता आपकी ऋणी रहेगी

इस अवसर पर परीक्षित सिंह झकनावदा जनपद सदस्य संजय मांडोत फकिरचन्द्र माली राजेंद्र मिस्त्री देवेंद्र जी बेरागी सचिव संघ के अध्यक्ष तोलसिह निनामा झकनावदा सचिव भीमसिह कटारा नारायण सोलंकी जितेंद्र मेडा दयाराम गवली पप्पु मुनिया आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र राठौर ने किया आभार हेमेंद्र कुमार जोशी ने माना

Click to comment

Trending