झाबुआ

विश्व आदिवासी दिवस पर विश्व आदिवासी समारोह आयोजन समिति द्वारा डॉ. अंबेडकर पार्क से निकाली जाएगी भव्य रैली……..

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट………

उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर होगा सभा का आयोजन
झाबुआ। विव आदिवासी दिवस, विशव आदिवासी समारोह आयोजन समिति झाबुआ द्वारा आगामी 9 अगस्त को मनाते हुए सुबह स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क से भव्य रैली निकाली जाएगी। बाद दोपहर में उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर भव्य सभा का भी आयोजन होगा।
यह जानकारी देते हुए समिति के बेनेडिक्ट डामोर ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विशव आदिवासी दिवस विव आदिवासी दिवस समारोह समिति द्वारा मनाते हुए सुबह 10 बजे रैली डॉ. अंबेडकर पार्क से प्रारंभ होगी। जिसमें सांस्कृतिक एवं परंपरागत वेशभूषा में समिति के पदाधिकारी-सदस्य शामिल होने के साथ इसमें जनप्रतिनिधिगण, समाजजन बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे। यह रैली डीआरपी लाईन तिराहा, नेहरू मार्ग, कालिका माता मंदिर परिसर, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, राजवाड़ा, मुख्य बाजार, बस स्टेंड फव्वारा चौक होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर पहुंचेगी। जहां दोपहर 12.30 बजे से सभा का आयोजन होगा। सभा को विभिन्न वक्ताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा। साथ ही इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत होंगे। आयोजन दोपहर 3 बजे तक चलेगा।
रैली एवं सभा को सफल बनाने की अपील
विव आदिवासी दिवस समारोह आयोजन समिति के सोमसिंह भूरिया, शंभुसिंह वसुनिया, निले यादव, शंभुसिंह डोडियार, अनिल कटारा, बेनेडिक्ट डामोर, मगनसिंह बघेल, दामसिंह चौहान, अमरसिंह भाबोर, विरेन्द्रसिंह एसक्या, लक्ष्मणसिंह डिंडोर, रणजीतसिंह डामोर, मनोज चंगोड़, बाबू भाबोर, विनोद मेड़ा, सुरे मंडलोई, दिलीप भूरिया, दरियाव राठौर, कमले पटलिया आदि ने जिले के आदिवासी समाजजनों से उक्त आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

फोटो 003 -ः 9 अगस्त विशव आदिवासी दिवस।

Click to comment

Trending