झाबुआ

झाबुआ के बस स्टेंड पर बालिकाओं और उनके अभिभावकों को दिखाई गई फिल्म ‘भूल एक नसीहत’…….. कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रहे विशेष रूप से उपस्थित………..

Published

on

झाबुआ से दौलत गाेलानी……..
झाबुआ। बालिकाओं एवं किशोरियों पर बढ़ रहे अत्याचार एवं अपराधिक घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा जिले की विभिन्न स्कूलों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर भी ‘भूल एक नसीहत’ फिल्म का प्रर्दशन कर बालिकाओं और किशोरियांं के साथ उनके अभिभावकों को बताया जा रहा है कि ‘किस तरह से अपराधिक घटनाओं से सर्तक रहकर उनसे बचा जा सकता है। यह फिल्म दो चरणों में दिखाई जा रहीं है। दूसरे चरण में यातायात नियमों की जानकारी दी जा रहीं है।
25 जुलाई, गुरूवार शाम 8 बजे से इस फिल्म का प्रर्दशन झाबुआ के मध्य बस स्टेंड पर किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में स्वयं कलेक्टर प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजयसिंह डावर, रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल, एसडीओपी इडला मोर्य, थाना प्रभारी झाबुआ , यातायात पुलिस की ओर से सूबेदार कोमल मीणा, एएसआई लोकेन्द्रसिंह खेड़े, निर्भया मोबाईल से अनिता तोमर, आरएस मालवीय, पुलिस आरक्षक चन्द्रभानसिंह जाट के साथ अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
दूसरे चरण में दी गई यातायात नियमों की समझाईश
साथ ही फिल्म देखने के लिए बस स्टेंड पर बड़ी संख्या में बालिकाएं एवं किशोरियां के साथ उनके अभिभावकगण भी उपस्थित थे। जिन्हें फिल्म के प्रथम चरण में बताया कि बालिकाओं और किशोरियांं पर किस तरह से अत्याचार होते है और उसके वह किस तरह सतर्क रह सकती है एवं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती है। बाद दूसरे चरण में फिल्म दिखाकर यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई। यह फिल्म प्रर्दशन बस स्टेंड पर रात्रि 8 से 8.30 बजे तक हुआ। 26 जुलाई, शुक्रवार को शहर के राजवाड़ा पर शाम 7.30 बजे इस फिल्म का प्रर्दशन किया जाएगा।

फोटो 007 -ः झाबुआ के बस स्टेंड पर स्क्रीन पर दिखाई गई फिल्म ‘भूल एक नसीहत’।

फाेटो 008 -ः फिल्म देखते हुए उपस्थितजन।

Click to comment

Trending