झाबुआ से दाैलत गाैलानी…. ….
मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर हिन्दूस्तान जिंदाबाद के लगाए नारे
झाबुआ। मुस्लिम पंचायत झाबुआ एवं हुड़ा क्षेत्र के मुस्लिम युवाआें ने मिलकर 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस पर शुक्रवार शाम 6 बजे शहर के मध्य राजवाड़ा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर कारगिल में शहीद हुए आरिफ पठान एवं अन्य सभी जवानों को मोमबत्तीयां प्रज्जवलित कर एवं दो मिनिट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान मुस्लिम पंचायत के जिला कार्यवाहक सदर सलीम खान पठान, जिला प्रवक्ता हाजी सलीम बाबा, हाजी निसार बाबा, युवा वसीम सैयद, पार्षद पति अब्दुल इनायत शेख, पार्षद साबिर फिटवेल, अब्दुल रशीद पठान, हाजी समीउद्दीन सैयद, फेजुद्दीन सैयद इस्तीयाक शेख आदि सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम युवाओं ने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर विजय कारगिल दिवस के फलेक्स के समक्ष मोमबत्तीयां प्रज्जवलित की। बाद सभी ने हिन्दूस्तान जिंदाबाद एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे भी लगाए।
सभी शहीद हमारे देश के लिए गौरव
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम पंचायत के जिला प्रवक्ता हाजी सलीम बाबा ने कहा कि 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के 18 राइफल बटालियन के अमर शहीद जवान, सभी हमारे देशके लिए शान है। इस हमले में शहीद गुजरात के बड़ौदा निवासी आरिफ पठान एवं कारगिल के समस्त शहीद हुए जवानों को आज राजवाड़ा के मंच से सभी मुस्लिमभाई भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है। इन जवानों के बलिदान को दे हमेा याद रखेगा। अंत में अमर शहीद एवं हिन्दूस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ सभी अपने गंतव्य स्थल की ओर रवाना हुए।
फोटो 008 -ः झाबुआ के राजवाड़ा पर कारगिल विजय दिवस पर सभी शहीदों को मुस्लिम पंचायत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि।