झाबुआ

राजपूत समाज के युवाओं ने माधोपुरा मुक्तिधाम पर किया पौधारोपण, ‘पर्यावरण है तो जीवन है …’ का दिया संदेश

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट……..झाबुआ। शहर के डीआरपी लाईन स्थित माधोपुरा मुक्तिधाम पर युवा जयराजसिंह चौहान के जन्मदिवस के उपलक्ष में राजपूत समाज के कुछ युवाओं ने मिलकर मुक्धिम परिसर में पौधोरोपण किया। इसके माध्यम से हरियाली एवं पर्यावरण को बढ़ावा देने का संदे दिया गया।समाज के युवा जयराजसिंह चौहान के साथ रविराजसिंह राठौर, सुनिल चौहान, आशुतोष राठौर, सुशीलसिंह सिसौदिया के साथ नीमा समाज के अध्यक्ष मनमोहन शाह, जयेश शर्मा आदि ने माधोपुरा मुक्तिधाम पहुचंकर यहां अलग-अलग प्रजातियों के करीब 7 पौधे रोपे। बाद ‘पयार्वरण है तो ही मानव जीवन संभव है’ का संदेश देते हुए अपने विचार भी व्यक्त किए। इस दौरान उपस्थित माधोपुरा मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार कार्य में लगे मनमोहन शाह ने समाज के युवाओं के इस कार्य की सराहना की।1 अगस्त को हरियाली अमावस्या पर भी होगा पौधारोपणश्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील प्रवक्ता रविराजसिंह राठौर ने बताया कि राजपूत करणी सेना द्वारा आगामी 1 अगस्त को हरियाली अमावस्या पर संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा मिलकर माधोपुरा मुक्तिधाम पर पौधारोपण करते हुए यहां अलग-अलग प्रजातियों के 11 पौधे रोपे जाएंगे। बाद उन्हें बड़ा करने का संकल्प भी लिया जाएगा।फाेटो 013 एवं फोटो 014 -ः युवाओं द्वारा माधोपुरा मुक्तिधाम पर किया गया पौधारोपण।

Click to comment

Trending