झाबुआ

दिलीप गेट पर लगे नगरपालिका के शिविर में लक्ष्मीनगर विकास समिति ने पत्र सौंपकर जर्जर नालियां में सुधार एवं रोड़ निर्माण की मांग की..

Published

on

झाबुआ से दाैलत गाैलानी……..
झाबुआ। शहर के दिलीप गेट पर नगरपालिका द्वारा लगाए गए जन समस्या निवारण िविर में लक्ष्मीगनर विकास समिति के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं वरिष्ठ सदस्य यशवंत व्यास ने पहुंचकर कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं को लेकर नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडियार को पत्र सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से कॉलोनी में जर्जर नालियों के नवीन निर्माण एवं रोड निर्माण कार्य की मांग की।
लक्ष्मीनगर विकास समिति द्वारा सौपें गए पत्र में बताया गया कि कॉलोनी में कई स्थानों पर पक्का सीसी एवं डामर रोड़ नहीं बना है एवं अनेक स्थानों पर नालियों की स्थिति जर्जर है, इस हेतु नपा से ध्यान देकर कार्रवाई की मांग की। कॉलोनी के रहवासी योगेन्द्र नाहर एवं आशफा के मकान के पास वाला संपूर्ण रोड़ निर्माण, तिवारी कम्प्यूटर सेंटर एवं व्यास गली में रोड़ निर्माण, अनूप सोनी से लेकर श्री त्रिवेदी के निवास तक का पूरा निर्माण, मनोज भाटी के निवास से लेकर कुंता सोनी के घर के सामने से जाता हुआ श्री भदौरिया के घर तक का रोड़ निर्माण, गटर निर्माण एवं उस पर जाली की व्यवस्था आदि मांग रखी गई। जिस पर उचित कार्रवाई का आवास देते हुए नपा उपाध्यक्ष श्रीमती डोडियार ने इस संबंध में नपा अध्यक्ष एवं सीएमओ से चर्चा करने की बात कहीं। शिविर स्थल पर नगरपालिका के अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

फोटो 013 -ः शिविर में नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडियार को पत्र सौंपते लक्ष्मीनगर विकास समिति के पदाधिकारी-सदस्य।

Click to comment

Trending