झाबुआ

जीवन विज्ञान कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न आसन करवाएं व नशा मुक्ति का दिया संदेश…….

Published

on

झाबुआ /कालीदेवी – आचार्य श्री महाप्रज्ञ जन्म शताब्दी समारोह अंतर्गत , आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री सम्यकप्रभा जी के निर्देशन में अणुवत जीवन विज्ञान अकादमी व तेरापंथ सभा कालीदेवी के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय मॉडल स्कूल रामा ,शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा में जीवन विज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चाे काे विभिन्न प्रयोग करवाए, साथ-साथ अणुव्रताे का क्या संदेश व्यसन मुक्त हो सारा देश के नारे के साथ नशा मुक्ति का संदेश दिया |

सर्वप्रथम बुधवार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत शासकीय मॉडल स्कूल रामा , शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालय रामा में जीवन विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया |कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत के संगान से हुई |प्रशिक्षक अवधेश कुमार ने जीवन विज्ञान के विभिन्न प्रयोग- महाप्राण ध्वनि , संपादासन,ताड़ासन ,कोणासन, सफूर्ति का प्रयोग , ज्ञान केंद्र की अनुप्रेक्षा ,प्रेक्षाध्यान हास्यादि का प्रयोग दोनों ही स्कूलों में करवाए गए | प्रशिक्षक ने बच्चों को शराब , मांस , बीड़ी ,सिगरेट , पान मसाला, गुटखा आदि का सेवन नहीं करने की सलाह दी व इनसे दूर रहने की हिदायत दी | इसके अलावा गाली गलौज ,अपशब्दों का प्रयोग नहीं करना, साथ ही साथ माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करना व उनके प्रति विनम्र रहने की प्रेरणा दी |कार्यक्रम का संचालन करते हुए गोपाल शर्मा ने गीत गायन प्रतियोगिता व कैरियर मार्गदर्शन दिया | कार्यक्रम के दौरान जीवन विज्ञान अकादमी के क्षेत्रीय संयोजक कमल गादिया , मॉडल स्कूल प्राचार्य के.एल.परमार, शा. उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती शारदा रावत , विनोद पवार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए | कार्यक्रम के अंत में कमल गादिया ने आभार व्यक्त किया |

Click to comment

Trending