झाबुआ

जीके शर्मा की पोस्ट ऑफिस रायपुरिया से 42 वर्षों से गुम पास बुक मामले में डाक अधीक्षक रतलाम ने सांसद को जांच करवाने संबंधी पत्र भेजा

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी…….
झाबुआ। सेवानिवृत्त पेंशनर्स अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष गोपाल कॉलोनी निवासी गोपाल कृष्ण शर्मा द्वारा वर्ष 1977 में पोस्ट ऑफिस रायपुरिया में पास बुक जमा करवाई गई थी। उस दौरान वे शासकीय स्कूल कालापीपल में पदस्थ थे। 42 वर्षों से उनकी पास बुक एवं जमा राा पोस्ट ऑफिस रायपुरिया से नहीं लौटाई गई है।
इस मामले में लगातार उनके द्वारा पोस्ट ऑफिस रायपुरिया के चक्कर काटने के साथ प्रधान डाकघर झाबुआ के अधीक्षक को भी अवगत करवाने पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर अंततः उनके द्वारा इस संबंध में गत दिनों क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर को इस मामले की जानकारी देने के बाद सांसद श्री डामोर ने े गंभीरता से लेते हुए गत 23 जुलाई को डाक घर रतलाम के अधीक्षक को जांच हेतु पत्र लिखा था। जिसका जवाबी पत्र सांसद श्री डामोर के नाम देते हुए डाक घर रतलाम के अधीक्षक प्रवीण श्रीवास्वत ने इस संबंध में बताया कि उक्त पत्र प्राप्त हो चुका है और इस मामले में संपूर्ण जांच करवाकर समाधान किया जाएगा।
जीके शर्मा ने हर स्तर पर की शिकायत
साथ ही कहा गया कि श्री शर्मा ,द्वारा इस मामले में पूर्व में कोई शिकायती आवेदन डाकघर को प्रस्तुत नहीं किया गया, जबकि श्री शर्मा से चर्चा करने पर उन्होनें बताया कि वे उनकी पोस्ट ऑफिस रायपुरिया से पास बुक एवं जमा राशि नहीं मिलने की शिकायत हर स्तर पर कर चुके है, लेकिन समस्या का समाधान किसी भी स्तर पर नहीं करने पर उन्होंने क्षेत्रीय सांसद से न्याय की गुहार लगाई। वे लगातार 42 वर्षों से पास बुक और जमा राशि पाने के लिए परेशान हो रहे है।
मोबाईल रिसीव नहीं किया
वहीं इस संबंध में जब डाकघर रतलाम के अधीक्षक प्रवीण श्रीवास्तव का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाईल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्हांने मोबाईल रिसीव नहीं किया।

फोटो 009 -ः डाक अधीक्षक रतलाम द्वारा सांसद को भेजा गया जवाबी पत्र, जिसमें समस्या के निराकरण की बात कहीं गई है।

Click to comment

Trending