झाबुआ से दाैलत गाैलानी…
झाबुआ। मप्र शासन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाएं उत्तम बनाने तथा साफ-सफाई सहित बेहतर सुविधाएं आम लोगो को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कायाकल्प अभियान प्रांरभ किया गया था। प्रदेश स्तर से इस संबंध में लगातार अधिकारियो द्वारा समय-समय पर अस्पतालो का निरीक्षण किया गया।
उसी आधार पर जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो, प्राथामिक स्वास्थ्य केंद्रो के अंक निर्धारित किए गए। इस आधार पर झाबुआ जिले के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुरा, रामा, रानापुर एवं चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल ,रायपुरिया, काकनवानी, खवासा को मप्र के उच्चतम स्वास्थ्य केंद्रो में शामिल किया गया है। जिसके लिए होटल रेडिसन ब्लू इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस बारिया, डीपीएस आरआर खन्ना, बीएमओ बीएस डावर कल्याणपुरा, शैलेष बबेरिया रामा, अंतिम बडोले चिकित्सा अधिकारी पिटोल, शबन बबेरिया चिकित्सा अधिकारी काकनवानी, डॉ. सिंह कटारा चिकित्सा अधिकारी रायपुरिया को सम्मानित किया गया।
ये थे विशेष रूप से उपस्थित
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी झाबुआ डॉ. राहुल गणावा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस गडरिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ., एनके पठान, जिला क्षय अधिकारी डॉ. जितेन्द्र बामनिया, जिला मलेरिया अधिकारी डीएस सिसोदिया, आरएमओ जिला चिकित्सालय झाबुआ डॉ. सावनसिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉ. आरसी प्रभाकर भी उपस्थित थे। गोरतलब है, कि इसमें महत्वपूर्ण भूमिका डॉ. सीता काग चिकित्सा अधिकारी रायपुरिया, डॉ. जितेन्द्र बामनिया, भारती बैरागी, निलेवरी स्टाफ नर्स चिकित्सालय झाबुआ सभी स्वास्थ्य संस्थाओ सेवाओ के कर्मचारियो की भी रहीं।