झाबुआ

इन्हरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति ने मदर टेरेसा आश्रम में मनाया फ्रेंडशिप-डे………………. निराश्रित एवं दिव्यांगजनों को फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर फल-बिस्कीट का किया वितरण………..

Published

on

झाबुआ से दाैलत गाैलानी…….
झाबुआ। इन्हरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति ने 4 अगस्त, रविवार को फ्रेंडशिप-डे स्थानीय एलआईसी कॉलोनी स्थित मदर टेरसा आश्रम में गनाया। इस अवसर पर विभिन्न खेल के आयोजन के साथ आश्रम में निवासरत सभीजनों को क्लब के पदाधिकारी-सदस्यों ने फ्रेंडशिप बेल्ट बांधे। बाद उन्हें फल-बिस्कीट का भी वितरण किया।
सर्वप्रथम इन्हरव्हील क्लब ऑफ शक्ति की समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने क्लब की प्रार्थना सभी से करवाई। बाद वहां उपस्थित निराश्रितजनों से चर्चा करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी। इन्हरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती शीतल जादौन (यादव) ने जानकारी दी कि 1 से 7 अगस्त तक ‘मिशन ममता आर फॉर फ्री इंडिया सप्ताह के अंतर्गत आज यहां आयोजन किया गया है। डिस्टीक्ट 3040 की इस वर्ष की थीम ‘टू गेदर वी केन’ के अंतर्गत इन्हरव्हील क्लब ने फ्रेंडशिप-डे सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर इन्हरव्हील क्लब की संस्थापक डॉ. शैलू बाबेल ने भी उपस्थित सभी वृद्ध एवं दिव्यांगजनों से उनके पूरे दिन के कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। बाद सभी को फ्रेंडशिप बेल्ट बांधकर उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। अंत में सभी को फल एवं बिस्कीट का वितरण हुआ।
ये रहीं उपस्थित
इस अवसर पर इन्हरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ की सचिव ऋतु सोडानी, आईएसओ श्वेता जैन, कोषाध्यक्ष प्रीती जैन, कार्यकारिणी सदस्यों में हंसा कोठारी, नेहा संघवी, विधि धारीवाल, निक्की जैन, श्रद्धा जैन, निकीता जैन, सोनम जैन, निधिता रूनवाल, परी गादिया, रक्षा गादिया आदि उपस्थित थी।

फोटो 003 -ः इन्हरव्हील क्लब ऑफ झाबुआ शक्ति द्वारा मदर टेरेसा आश्रम में वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के बीच मनाया गया फ्रेंडाप-डे।

Click to comment

Trending