झाबुआ

श्रावण माह के तीसरे सोमवार को प्राचीन सोमेशवर महादेव मंदिर से निकलेगी शिवजी की पालकी…….. फरियाली खिचड़ी का होगा वितरण

Published

on

झाबुआ से दाैलत गाैलानी…….झाबुआ। शहर के कॉलेज मार्ग पर नजर बाग स्थित प्राचीन सोमेशवर महादेव मंदिर में श्रावण माह के तीसरे सोमवार को 5 अगस्त शाम 4 बजे से शिवजी की पालकी निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचेगी। जहां महाआरती बाद भक्तजनों को फरियाली खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जाएगा।यह जानकारी देते हुए प्राचीन सोमेशवर महादेव मंदिर समिति ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण माह के तीसरे सोमवार को शिवजी की पालकी निकाली जा रहीं है। यह पालकी बैंड-बाजों और ढोल-ताशाे के साथ निकलेगी। जिसमें सोमेशवर महादेवजी की सुंदर झांकी सजाई जाएगी। पालकी का मार्ग कॉलेज मार्ग से मालीसेरी गली, भोज मार्ग, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा होते हुए पुनः मंदिर पर समापन होगा। बाद महाआरती रखी गई है एवं महाप्रसादी में फरियाली खिचड़ी का वितरण होगा। समिति ने शहर की सभी धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर लाभ लेने की अपील की है।फोटो 006 -ः झाबुआ के कॉलेज मार्ग स्थित प्राचीन सोमेवर महादेव मंदिर में विराजित |

Click to comment

Trending