झाबुआ

भंडारी पंप के सामने अवैध रूप से वाहनों में रखे गैस सिलेंडर को एसडीएम ने जप्त किया………

Published

on

झाबुआ – जिला मुख्यालय पर राणापुर तिराहे व भंडारी पंप के सामने धरमपूरी रोड पर झाबुआ एसडीएम द्वारा सामान्य चेकिंग के दौरान दो वाहनों में रखें गो गैस कंपनी के गैस सिलेंडर को जप्त कर वाहन थाने में खड़े किए! झाबुआ एसडीएम की इस जब्ती कार्रवाई से आसपास के रहवासी काफी खुश नजर आए है और चैन की सांस ली , चूकि खुले में रखे गैस सिलेंडरों से बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता और इस कार्यवाही से लोगों ने एसडीएम की बुरी बुरी प्रशंसा की !

झाबुआ एसडीएम डॉ अभयसिंह खरारी ने सामान्य चेकिंग के दौरान शाम को करीब 5:00 बजे भंडारी पंप के सामने व धर्मपुरी रोड की ओर पेड़ के नीचे एक पिक अप व एक आईसर वाहन जो कि गो गैस सिलेंडर से भरे हुए थे व खुले में रखे हुए थे की चैकिंग की! जब इस तरह खुले में पड़े गैस सिलेंडरों के बारे में संदिग्ध लगा ताे दोनों वाहनों की जांच की जिसमें मौके पर कोई कागज नहीं पाए गए ! झाबुआ एसडीएम ने बताया कि दोनों वाहनों के अंदर व्यवसाय में उपयोग करने वाले गैस सिलेंडर रखे थे ! क्षेत्रवासियों से जानकारी अनुसार इन सिलेंडरों को अन्य क्षेत्रों में ले जाकर बेचा दिया जाता है। वह यहां सिलेंडर से भरी गडी को लाकर खड़े कर दिया जाता है। इसके अलावा इस तरह से खुले में गैस सिलेंडर को रखना किसी खतरे से कम नहीं है ! और बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता ! झाबुआ एसडीएम की कार्रवाई से आसपास के जनमानस काफी खुश नजर आए !

पंचनामा बनाकर गैस सिलेंडरों को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए पुलिस के हवाले किया है आगे कार्रवाई कलेक्टर साहब के निर्देशानुसार की जावेगी ¡

डॉ अभयसिंह खरारी , एसडीएम , झाबुआ !

Click to comment

Trending