100 पेटी अवैध शराब जब्त……….
माना जा रहा है कि झाबुआ में हो रही अवैध शराब की तस्करी और परिवहन आने वाले विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए किए जा रहे हैं, जिसे आबकारी विभाग का संरक्षण मिला हुआ है इसके अलावा आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी जिले में एफएमसीजी प्रोडक्ट की तरह मार्केटिंग कर रहे अवैध शराब वाहनों पर आबकारी विभाग ,आरटीओ विभाग और पुलिस विभाग को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करना संदेहास्पद है |
इससे पहले जिले के दौरे पर आए मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने आश्वस्त किया था कि आचार संहिता के दौरान झाबुआ-अलीराजपुर की सीमा में अवैध शराब की बिक्री किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी, मगर उनके आश्वासनों को जिला आबकारी विभाग ठेंगा बता रहा है |