Connect with us

Video

आचार संहिता के दौरान मध्यप्रदेश शासन लिखे वाहन से 100 पेटी अवैध शराब जप्त…………….

Published

on

झाबुआ- जिले में अवैध शराब का कारोबार दिन दुगनी रात चौगुनी की तर्ज पर बढ़ रहा है अब तो अवैध शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हाे गए हैं कि वाहनों पर मध्यप्रदेश शासन लिखकर अवैध शराब का परिवहन करने से भी नही चूक रहे हैं बीती रात पारा पुलिस ने ऐसे ही एक वाहन को सैकड़ों अवैध शराब की पेटियों के साथ पकड़ा | आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी शराब तस्करी में लगी इन वाहनों को ना तो आबकारी विभाग ,न ताे आरटीओ विभाग और ना ही पुलिस विभाग राेक रहा है |आदर्श आचार संहिता की झाबुआ में उड़ रही धज्जियां, मध्यप्रदेश शासन लिखी गाड़ियों से हो रहा शराब का अवैध परिवहन यह दर्शाता है कि आरटीओ और जिला आबकारी अधिकारी की मिलीभगत से खेल जा रहा चुनाव प्रभावित करने का खेल, मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्ही एल कांताराव के निर्देश के बाद भी जिले में नहीं हो रही कार्रवाई ।

झाबुआ में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अलीराजपुर में 21 सितंबर से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, बावजूद इसके यहां अवैध शराब का परिवहन बदस्तूर जारी है. शराब की अवैध तस्करी के लिए मध्यप्रदेश शासन लिखे वाहनों का उपयोग हो रहा है. बीती रात पारा पुलिस ने ऐसे ही एक वाहन को सैकड़ों अवैध शराब की पेटियों के साथ पकड़ा.वाहन क्रमांक एमपी 09 टीए 4887 से पुलिस को 100 से ज्यादा पेटी शराब की मिली, जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. यह शराब आने वाले विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए ग्रामीण अंचलों में बांटने के लिए ले जाई जा रही थी. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी शराब तस्करी में लगी गाड़ियों को न तो आरटीओ रोक रहे हैं और ना ही पुलिस |

100 पेटी अवैध शराब जब्त……….

माना जा रहा है कि झाबुआ में हो रही अवैध शराब की तस्करी और परिवहन आने वाले विधानसभा उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए किए जा रहे हैं, जिसे आबकारी विभाग का संरक्षण मिला हुआ है इसके अलावा आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भी जिले में एफएमसीजी प्रोडक्ट की तरह मार्केटिंग कर रहे अवैध शराब वाहनों पर आबकारी विभाग ,आरटीओ विभाग और पुलिस विभाग को जानकारी होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करना संदेहास्पद है |

इससे पहले जिले के दौरे पर आए मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने आश्वस्त किया था कि आचार संहिता के दौरान झाबुआ-अलीराजपुर की सीमा में अवैध शराब की बिक्री किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी, मगर उनके आश्वासनों को जिला आबकारी विभाग ठेंगा बता रहा है |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!