फलेग मार्च 7 अक्टूबर, सोमवार को दोपहर 11 बजे शहर के डीआरपी लाईन मैदान से आरंभ हुआ, जो राजगढ़ नाका, कालिका माता मंदिर, राजवाड़ा, हुड़ा क्षेत्र से पुनः राजवाड़ा, मनोकामना तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, मेन बाजार होते हुए बस स्टेंड पर समापन हुआं। फलेग मार्च में आगे जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजयर डावर, रक्षित निरीक्षक चेतनसिंह बघेल, एसडीओपी झाबुआ इडल मोर्य, तहसीलदार झाबुआ बीपी भिलाला, प्रभारी थाना प्रभारी जोरावरसिंह सिसौदिया आदि चले। इनके पीछे पुलिस बल कतारबद्ध होकर हाथों में शस्त्र के साथ शामिल हुआ। इस दौरान आगे चल रहे पुलिस वाहनों का सायरन पूरे शहर में गूंजा। अचानक निकले फलेग मार्च एवं सैकड़ों पुलिसकर्मियो को देखकर शहर के लोग भी कुछ देर के लिए अंचभित से रहे।