झाबुआ

झाबुआ में हर्षोल्लास से मनाया गया गोपाष्टमी पर्व………… गौ सेवक व समाजसेवियों का हुआ सम्मान

Published

on

झाबुआ~ नगर में बड़े ही हर्षोल्लास और भक्ति भाव से गोपाष्टमी का पर्व मनाया गया । धर्मसम्राट ब्रह्मलीन अनंत विभूषित दंडी स्वामी श्री मोहनानंद सरस्वती जी महाराज के भक्तों द्वारा नगर के प्रसिद्ध देवझिरी तीर्थ स्थल पर गोपाष्टमी का सुंदर भक्तिमयय कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
गोपाष्टमी और श्री कृष्ण गौ सेवा सदन ,देवझिरी गौशाला के 11वे स्थापना दिवस के पावन पर्व पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा यहां पूर्ण श्रद्धा व भक्ति भाव से गायों का पूजन किया गया । पंडित गणेश प्रसाद उपाध्याय द्वारा गौशाला की गायों का मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन करवाया गया । इस अवसर पर धर्म एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अपने श्रेष्ठ सेवा कार्यों से समाज को लाभान्वित करने के लिए शाल, श्रीफल व पुष्पहार से श्रीमती नलिनी बैरागी,श्रीमती नीता घुमरे, हरीश शाह ,प्रकाश पड़ियार व प्रीतेश शाह आदि समाजसेवियों का विशेष सम्मान किया गया । साथ ही सेवा व धर्म प्रसार के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले युवा संगठन अभ्युदय ग्रुप का भी विशेष सराहना के साथ सम्मान किया गया । वही गौशाला के सेवक दंपत्ति का भी उपस्थित भक्तों ने पुष्पहारो से सम्मान किया ।गोपाष्टमी के इस गौ पूजन कार्यक्रम में यहां बड़ी संख्या श्रद्धालु भक्त उपस्थित हुए तथा सभी ने गौ सेवा के लिए कार्य करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित भक्तों ने यहां देवझिरी तीर्थ स्थित अविरल बहती नर्मदा की जलधारा के साथ भगवान महादेव के दर्शनों का भी लाभ लिया ।

Click to comment

Trending