Connect with us

अपना MP

जिला होमगार्ड कमान्डेंट द्वारा नवागत कलेक्टर श्री सिंह का स्वागत

Published

on

सिविल डिफेन्स वालेन्टोयर


झाबुआ, 29 अगस्त 2020। सिविल डिफेन्स वालेन्टोयर झाबुआ के कमान्डर श्री अजय रामावत के नेत्रत्व में नवागत कलेक्टर श्री रोहित सिंह का कलेक्टर कक्ष में पुष्प के गुलदस्ते भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। कलेक्टर श्री सिंह ने महिला वालेन्टियर के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अवगत कराया गया कि महिला वालेन्टियर का गठन माह जनवरी 2020 में किया गया। लगभग 137 वालेन्टियर तैयार किये गये हैं जिसमें से 21 वालेन्टियर का पंजीयन किया जा चुका है।
कलेक्टर श्री सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए पूरे जिले में वालेन्टियर की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही इनका 3 या 5 दिवसिय प्रशिक्षण रखने के निर्देश जिला होमगार्ड कमान्डेंट को दिये। इस अवसर पर श्री सिंह को अवगत कराया की कोविड-19 के दौरान सिविल डिफेन्स द्वारा ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में मास्क वितरण, दवाई वितरण, आपदा से बचाव, बीमारी से बचाव एवं रोकथाम के उपाय बताए तथा समय-समय पर उनकी हर संभव सहायता की गई। इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशन्ता व्यक्त की। इस अवसर पर अजय रामावत, विजेन्द्र व्यास, हिम्मतसिंह, अनिल वास्केल, राजू डामोर, ईश्वर भूरा, आरती राठौर, भरत राठौर, अनिल पाल, भलिया राठौर, दलसिंह परमार, गंगा पाल, खुमान राठौर, कालूसिंह सिंगाड, अनिल पाल, सुमित्रा राठौर, राजेश परमार, उपस्थित थे। सभी ने कलेक्टर श्री सिंह को आश्वस्त किया की जिले में सिविल डिफेन्स द्वारा आपके एवं जिला होमगार्ड कमान्डेंट के मार्गदर्शन में अच्छा से अच्छा कार्य कर इस जिले को गौरवानवीत करने का प्रयास किया जावेगा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
आगर मालवा24 mins ago

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं एसपी विनोद कुमार सिंह ने अपना वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील की ।

झाबुआ1 hour ago

झाबुआ – सांसद गुमान सिंह डामोर एवं उनकी पत्नी सूरज डामोर ने किया मतदान ।

RATLAM14 hours ago

रतलाम शहर सहित जिले के मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाछ, लस्सी, पेयजल, केरी पना इत्यादि की व्यवस्था अधिकारियों तथा संस्थाओं की पहलमतदान केंद्र पर समुचित व्यवस्थाएं नहीं करने पर ग्राम पंचायत सचिव निलंबित

RATLAM15 hours ago

पूर्ण उल्लास एवं उत्साह के साथ मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे****लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर मतदान 13 मई को कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में निर्विघ्न मतदान की तैयारी पूर्ण मतदान दल मतदान केन्द्रों पर पहुंचे****प्रदेश के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को रहेगा अवकाश सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान****आप लोकतंत्र के संरक्षक हैं, मतदान जरूर करें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने की मतदाताओं से अपील

RATLAM15 hours ago

लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदान करें मतदाता कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय ने की अपी

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!