Connect with us

झाबुआ

दोनों ही राजस्व महाअभियान के तहत किये गये कार्यों के बारे में अपने अनुभव अतिथियों के समक्ष रखे गये प्रभारी  राजस्व निरीक्षक हिम्मत सिंह देवलिया ने

Published

on

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में अतिथियो का स्वागत जिले के पारंपरिक नृत्य के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में पटवारी शिवकन्या मौर्य एवं श्री हिम्मत सिंह देवलिया ने दोनों ही राजस्व महाअभियान के तहत किये गये कार्यों के बारे में अपने अनुभव अतिथियों के समक्ष रखे गये।

झाबुआ 31 जनवरी, 2025। राजस्व महाभियान 2.0 एवं 3.0 के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मान समारोह कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर नेहा मीना की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
            जैसा कि विदित है कि पूरे प्रदेश में 15 नवंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक राजस्व महाभियान 3.0 संचालित हुआ जिसमें राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण कार्य संपादित किए गए। उक्त कार्य को गति प्रदान करने के लिए कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार प्रति सप्ताह विशेष राजस्व समाधान शिविर का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया ने अपने उद्‌बोधन में कहा कि टीम वर्क के साथ सारी कठिनाईयों को दूर कर सफलता प्राप्त की जाती है, और इसी लगन एवं तत्परता से झाबुआ ने राजस्व महाअभियान 3.0 ने प्रदेश में 5वां स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता है एवं पुरी टीम को बधाई। राजस्व की टीम ने समस्त कार्यों को चैलेंज की तरह लेकर लक्ष्य प्राप्त किया है एवं सफलता के हकदार है। इसी शुभकामना के साथ पारिवारिक एवं सामाजिक जिम्मेदारियो के साथ प्रोफेशनल कार्यों को पूर्ण करें एवं जिले को नित नई गौरव की अनुभूति का अहसास कराते रहे।

कलेक्टर नेहा मीना ने राजस्व के अमले से कहा कि आपकी मेहनत को आज सम्मानित किया जा रहा है एवं भविष्य में भी वर्ष में कम से कम 2 बार इस प्रकार के सम्मान समारोह आयोजित किये जाएंगे। टीम झाबुआ की मेहनता और सक्षमता के कारण प्रदेश स्तर पर जिला झाबुआ टॉप-5 में स्थान प्राप्त किया है। हमारे फिल्ड का अमला आत्मविश्वास से कार्य कर रहा है। चाहे फॉर्मर रजिस्ट्री हो या आधार (ROR) लिंकिंग में तत्परता से कार्य कर रहे है।
            कार्यक्रम में एसडीएम पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, एसडीएम थान्दला श्री तरुण जैन एसडीएम मेघनगर श्री मुकेश सोनी एवं एसडीएम झाबुआ श्री भास्कर गाचले ने कलेक्टर नेहा मीना द्वारा राजस्व महाअभियान में मार्गदर्शन एवं टीम के द्वारा किये गए प्रयासों के बारे में विस्तृत से चर्चा की गयी। इसके अतिरिक्त तहसीलदार पेटलावद श्री हुकुम सिंह निंगवाल, तहसीलदार थांदला श्री अनिल बघेल एवं श्रीमती मृदुला सचवानी द्वारा अपने अनुभव सांझा किये गये।
           कार्यक्रम में 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे एसडीएम मेघनगर श्री मुकेश सोनी का शॉल एवं श्रीफल देकर कैबिनेट मंत्री एवं अतिथिगणों द्वारा सम्मान किया गया।
           कार्यक्रम में राजस्व महाअभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों पटवारियों एवं कोटवारों को अतिथियों के माध्यम से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


            जिले को दिए गए लक्ष्य में नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती व परंपरागत रास्तों के चिंहांकन के 487 प्रकरणों का 100 प्रतिशत निराकरण समय-सीमा मंि किया गया। नक्शा तरमीम के 9591, आधार से खसरे की लिंकिंग के  92466, फार्मर रजिस्ट्री के 79480, स्वामित्व योजना के 45 ग्रामों, पीएम किसान ई-केवाईसी के 834, पीएम किसान एनपीसीआई (NPCI) के 1918 का निराकरण  किया गया ।
          इस प्रकार शासन द्वारा दिये गए कुल लक्ष्य के अनुरूप 72.49 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर प्रदेश में जिले का 5वां स्थान रहा तथा जिले में 60.40 प्रतिशत कार्य पूर्ण करते हुए तहसील रामा प्रथम स्थान पर है।
*
            इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थान्दला श्री तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री मुकेश सोनी, डिप्टी कलेक्टर्स, समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार, पटवारी एवं कोटवार उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!