Connect with us

झाबुआ

तनिष्का को तनिक भी चिंता नहीं सताई विवाह की, मेहंदी लगा कर दी परीक्षा,गणेश पूजन से पूर्व की सरस्वती साधना।

Published

on


थांदला (वत्सल् आचार्य की रिपोर्ट)। जिले में शिक्षा के प्रति जागरूकता अब दिखने लगी। तमाम परेशानियों, कठिनाइयों के बाद भी शिक्षा को पहली प्राथमिकता देने लगे। ऐसा ही एक उदाहरण आज थांदला के ओम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में देखने को मिला।दर असल जिले के थांदला स्थित ओम कॉलेज ऑफ एजुकेशन से बी एड करने वाली छात्रा मिताली उर्फ तनिष्का बी एड की छात्रा हे जिसका विवाह 7 फरवरी को संपन्न होना हे और आज बुधवार 5 जनवरी को विवाह पूर्व को रस्म अनुसार गणेश पूजन होना था, घर पर परजिन,रिश्तेदार, सहित पास पड़ोसी एकत्रित थे बावजूद उसके तनिष्का के तनिक भी किसी की चिंता किए लगभग 50 से 60 किमी दूर कालेज का सफर तय कर बी एड के अपने थर्ड सेम की परीक्षा देने चली आई।

ओम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संचालक शशांक नगर ने बताया कि होनहार छात्रा तनिष्का को जब परीक्षा के दौरान वैवाहिक वेश ओर हाथ पैरों मेहंदी देश पूछा तो बताया कि आज शाम 4 बजे ही विवाह का गणेश पूजन होना हे और 7 फरवरी को विवाह हे,किंतु प्रायोगिक परीक्षा का भी दिन यही आया तो गणेश पूजन से पूर्व प्रथम पूज्य गणेश की आज्ञा से मां सरस्वती की साधना करने सब कठिनाइयों,परेशानियों को झेलते हुए भी परीक्षा देने आई ।
छात्रा का शिक्षा के प्रति हौसला देखते हुए कालेज प्राचार्य,स्टाफ,एवं प्रबंधन ने सफल वैवाहिक जीवन के साथ ही उत्तरोत्तर प्रगति का आशीर्वाद दिया

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!