झाबुआ -अपराजित योद्धा स्व शांतिलाल बिलवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन महिला एवम् बाल विकास कैबिनेट मंत्री मा निर्मला भुरिया, अनुसूचित जाति कैबिनेट मंत्री मा नागरसिंह चौहान, रतलाम झाबुआ अलीराजपुर सांसद मा अनिता नागरसिंह चौहान, किया गया… नागरसिंह चौहान ने बताया की शांतिलाल बिलवाल द्वारा उनके कार्यकाल जो जो आयोजन किए जाते थे चाहे वो कबड्डी, क्रिकेट प्रतियोगिता हो या धार्मिक कार्यों का आयोजन हो! आज उनके नही रहने पर भी शांतिलाल बिलवाल मित्र मण्डल एवम् बिलवाल परिवार द्वारा वह सभी आयोजन लगातार किया जा रहा है! ये हमारे लिए गर्व की बात है ! आजइस आयोजन में जिले से सभी पदाधिकारी, जन नेता, वरिष्ट नेता ओर हर समाज के लोग समिलित हुए ये! ये एकता शांतिलाल बिलवाल के व्यवहार, स्वभाव, ओर उनकी शानदार कार्यशैली को दर्शाता है! वही पर मंत्री निर्मला भुरिया ने बताया की शांतिलाल बिलवाल बहुत शान्त स्वभाव के नेता थे! ओर आज जो कबड्डी का आयोजन किया जा रहा है! इससे जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा का चयन होगा और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मोका मिलेगा!
जानकारी देते हुए उदय बिलवाल , देवराज बिलवाल ने बताया कि जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कूल 32 टीम समिल्लित हुए थी! जिसमें बजरंग क्लब रानापुर, स्टार कल्ब झाबुआ, आज़ाद क्लब कल्ब झाबुआ, माता लाला बाई कल्ब सजेली की टीम सेमीफाइनल में पहुंची! पहला सेमीफाइनल स्टार क्लब झाबुआ और बजरंग क्लब रानापुर के मध्य हुआ जिसने बजरंग क्लब रानापुर विजेता रही! दूसरा सेमीफाइनल आज़ाद क्लब झाबुआ और माता लाल बाई क्लब सजेली ओर आज़ाद क्लब के मध्य हुआ जिसमें माता लाल बाई कल्ब विजेता रही! हार्ड लाइन का मैच आज़ाद कल्ब झाबुआ और स्टार कल्ब झाबुआ के मध्य हुआ जिसने स्टार क्लब झाबुआ विजेता रही! प्रथम पुरुस्कार 11111 एवम् विजेता ट्राफी बजरंग क्लब रानापुर द्वितीय पुरस्कार 5555 एवम् ट्राफी माता लाल बाई क्लब सजेली तृतीय पुरूस्कार 3333 स्टार क्लब झाबुआ, चतुर्थ पुरुस्कार 2222 आज़ाद क्लब झाबुआ एवम् पूरी प्रतियोगिता में अनुशासित टीम का पुरुस्कार खेल परिसर झाबुआ बी को बेस्ट रेडर का पुरूकर प्रवीण भुरिया और बेस्ट डिफेंस का पुरुस्कार सावन को दिया गया! एवम् बालिका वर्ग में स्टार कल्ब झाबुआ को प्रथम पुरुस्कार एवम् ट्राफी द्वितीय पुरुस्कार एवम् ट्राफी खेल परिसर झाबुआ को तृतीय पुरूस्कार आदर्श महाविद्यालय झाबुआ को दिया गया! पुरे कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेश दुबे एवम् आभार देवराज शांतिलाल बिलवाल द्वारा किया गया….
समापन में भाजपा जिलाअध्यक्ष भानु भुरिया,पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष मनोहर सेठिया, लक्ष्मण नायक, ओम शर्मा,जिला पंचायत सदस्य वालसिंह मसानिया, बहादुर हटीला, शैलेंद्र सोलंकी भाजपा जिला महामंत्री सोमसिंग सोलंकी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अंकुर पाठक, पारा मंडल अध्यक्ष राजु पारगी, देवझरी मंडल अध्यक्ष मांगीलाल भुरिया पूर्व मण्डल अध्यक्ष सज्जनसिंग अमलियार कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य रविंद्र सिंह और अन्य समाज जन उपस्थित थे…..
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।