Connect with us

झाबुआ

उत्कृष्ट क्रिया पालक एवं वचन सिद्ध थे आचार्य श्री नवरत्न सागर जी    यशवंत भंडारी

Published

on


  माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई गुनानुवाद सभा
  झाबुआ आचार्य श्री नवरत्न सागर सुरीश्वर जी महाराज साहब इस सदी के महान आचार्य में से एक आचार्य थे आपने अपने संपूर्ण संयम     काल में उत्कृष्ट चरित्र क्रिया का पालन किया, आप सदैव तप एवं जप में ही लीन रहते थे  तीस वर्षो से आपने निरंतर आयमिल की तपस्या के साथ अपना सारा जीवन जीव दया एवं परोपकार में व्यतीत किया था उक्त उदगार आज पूज्य श्री के 82 वें अवतरण दिवस पर आज गुणानुवाद सभा में जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के प्रदेश संयोजक यशवंत भंडारी ने व्यक्त कियें
    आपने आपके गुणो का  बखान करते हुए कहा कि आप सम्प्रदाय वाद एवं गच्छ वाद से बहुत ऊपर थे, तथा आपकी वाणी में सरस्वती विराजमान थी, आपके अनुयायी केवल जैन समाज तक सिमित नही होकर बड़ी संख्या में अन्य धर्मालम्बी भी थे जिसमे कुछ आत्माओं ने आपकी तप जप एवं संयम क्रिया से प्रभावित होकर जैन दीक्षा भी ग्रहण कर अपने जीवन को धन्य किया है
  इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरोही जैन संघ के अध्यक्ष मनोहर मोदी ने कहा कि आचार्य श्री नवरत्न सागर जी एक मात्र ऐसे आचार्य थे जिन्होंने पुरे संयम जीवन में कभी व्हील चेयर का उपयोग नही किया और कभी किसी से भेद भाव नही किया, विशेष अतिथि भारतीय जैन संगठना के जिला अध्यक्ष सुनील संघवी ने कहा कि आचार्य श्री में भोपावर तीर्थ का जीर्णोद्धार कर उसे महातीर्थ के रूप विराट स्वरूप देने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया, महासंघ के नगर अध्यक्ष इन्द्रसेन जैन ने कहा कि आप सरलता कि साक्षात् प्रतिमूर्ति थे, स्वयं धरणेन्द्रदेव आपकी सेवा में उपस्थित रहते थे ऐसा मैंने स्वयं देखा है उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र कांठी ने बताया की झाबुआ श्री संघ पर आपकी बहुत कृपा रही
   यहां का नाकोडा मंदिर आपकी ही देन है
    गुणानुवाद सभा के पूर्व आचार्य श्री के चित्र पर नवरत्न परिवार के नगर अध्यक्ष अश्विन दख, शार्दुल भंडारी, तथा विद्यालय के बच्चों ने माल्यार्पण किया, अतिथि मनोहर मोदी सुनील संघवी यशवंत भंडारी ने दीप प्रज्ज्वलन किया वहीं इन्द्र सेन जैन एवं सुरेंद्र कांठी ने आचार्य श्री के चित्र पर वासक्षेप पूजन की, विद्यालय के बच्चों ने सामूहिक आरती एवं मंत्र जाप कियें
  कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती सुनीता डामोर ने किया आभार अश्विन दख ने व्यक्त किया

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!