Connect with us

झाबुआ

फर्जी पासपोर्ट बनवाने के मामले में फरजमान खॉंन बना आरोपी न्याीयालय ने भेजा 2 दिन की रिमांड पर

Published

on

थांदला  (वत्सल अचार्य की रिपोर्ट)– बदमाश सलमान लाला का थांदला में निवास के पते पर बने फर्जी पासपोर्ट मामले में उसके स्थापनिय सहयोगी के रूप में नागदा पुलिस ने शुक्रवार को पूर्व कांग्रेसी पार्षद फरजमान ऊर्फ फरूलाला को गिरफतार किया था । नागदा पुलिस ने जॉंच में फरूलाला को सहआरोपी बनाया है तथा शनिवार को न्याययालय में पेश किया । न्या यालय व्दासरा फरूलाला ऊर्फ फरजमान खान को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है । नागदा पुलिस व्दा रा प्रकरण की जांच की जा रही है तथा आरोपी के स्था निय सहयोगीयों के बारे में तथ्यद जुटाए जा रहे है।उक्ता प्रकरण में अब सलमान लाला मुख्यो आरोपी के साथ शाहरूख निवासी देवलजी थाना अरनोद राजस्थारन, फरूलाला ऊर्फ फरजमान निवासी थांदला, मौहम्म द नवाज निवासी जावरा ,अब्दुमल रहमान निवासी उज्जैन को भी आरोपी बनाया गया है तथा आईपीसी की धारा 294,448,465,467,468,120बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है ।स्थानिय सम्पर्क को तलाश रही पुलिसकुख्या8त तस्क्र सलमान लाला से जुडे मामले में उसका थांदला निवासी के पते पर पासपोर्ट बना होना पाये जाने के बाद स्वायं के नाम से एवं पत्निी व बच्चोंा के पासपोर्ट बनवाने हेतू स्थाबनिय सहयोगीयों तथा उसने सलमान लाला के व्यानवसायिक सम्पसर्क की तलाश की जा रही है। भविष्य8 इसकी संख्याउ में बढोतरी हो सकती है ।नागदा पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार सलामान अर्न्तीराष्‍ट्रीय ड्रम तस्कर है वह मोहम्मपद नवाज, शाहरूख व फरजमान से पूछताछ कर रही है । संभावना है इस मामले में और भी नाम उजागर हो सकते है । बताया जा रहा है कि सलामान और फरूलाला की मुलाकात उसके साथ ड्रग तस्कहरी में आरोपी बने मोहम्माद रहमान, मोहम्म द नवाज व शाहरूख के माध्यदम से हुई है ऐसे में पुलिस ने ड्रग तस्क्री के साथ फर्जी पासपोर्ट के मामले में भी सहआरोपी बनाया है । फिलहाल यह तीनों आरोपी फरार है जिन पर एसपी ने ईनाम घोषित कर रखा है। आरोपी सलमाल अपने साथी रहमान की मदद से बडे पैमाने पर ड्रम तस्क‍री का धंधा रहा था इनके नाम उजागर होने के बाद फिलहाल तीनों ही आरोपी फरार है इनके पडके जाने पर ड्रग तस्कइरी में और भी नाम उजागर हो सकते है फरजमान खान के आपराधिक रेकार्ड को देखते हूए यह संभावना भी बन रही है कि उसकी संलिप्तमता सिर्फ सलामन का फर्जी पासपोर्ट बनवाने में ही नही बल्कीर अन्यर तस्कसरी में भी हो सकती है । फिलहाल न्यापयालय से दो दिन के रिमांड के बाद और भी नामों का खुलासा हो सकता है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!