झाबुआ – मध्यप्रदेश गुजरात बोर्डर पर, छोटी पिटोल फोरलाइन पर स्थित जयंत विहार धाम पर जैन मंदिर पर दूसरी बार चोरी होने के बाद भी पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई । जिसको लेकर समस्त जैन समाज ने आक्रोश व्यक्त करते हुए वाहन रैली निकाली और एसपी को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की ।
झाबुआ जिले के पिटोल में स्थित जैन मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर सकल जैन समाज में भारी आक्रोश है। 11 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर के दो दरवाजे तोड़कर नागेश्वर पार्श्वनाथ की 27 इंच की पाषाण प्रतिमा, दो पीतल की मूर्तियाँ, भगवान के आभूषण, पूजन सामग्री, बर्तन और दो दान पेटियाँ चुरा लीं। घटना की रिपोर्ट पिटोल पुलिस चौकी पर दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक पुलिस कोई ठोस सुराग नहीं जुटा सकी है। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में 6 से 7 संदिग्ध व्यक्ति स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं, इसके बावजूद पुलिस की कार्रवाई में कोई तेजी नहीं है। पुलिस की लचीली कार्यप्रणाली के कारण ही चोरों के हौसले बुलंद हुए और दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया । इस मामले को लेकर मंगलवार को सकल जैन समाज ने सुबह करीब 11 बजे बावन जिनालय मंदिर से दो पहिया वाहन रैली प्रारंभ की । यह वाहन रैली शहर के राजवाड़ा चौक से होते हुए, कालका माता मंदिर, पुलिस लाइन होते हुए एसपी कार्यालय पहुंची । इस वाहन रैली में महिलाएं, युवा वर्ग व वरिष्ठ समाजनो ने सहभागिता की । वाहन रैली के दौरान जैन समाज के लोगों के हाथों में धर्म ध्वज भी था एसपी कार्यालय पर समाज जनों ने जियो और जीने दो के नारे लगाते हुए, आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की। तीनों संप्रदाय के अध्यक्ष के नेतृत्व में संपूर्ण जैन समाज के अनुयायीयो ने पिटोल जैन मंदिर पर हुई दो बार चोरी को लेकर ज्ञापन सौंपा और कारवाई की मांग की ।
ज्ञापन का वाचन जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल मेहता ने किया । ज्ञापन में यह भी बताया कि वर्ष 2023 में इसी मंदिर में दरवाजा तोड़कर, दान पेटी चोरी की घटना को लेकर पिटोल चौकी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी उसका आज दिनांक तक पता नहीं चला व चोर भी पकड़ में नहीं आये , जिसको लेकर भी जैन समाज ने नाराजगी जाहिर की। संपूर्ण जैन संघ पार्श्वनाथ भगवान की पाषाण प्रतिमा को लेकर व चोरी को लेकर अत्यधिक आक्रोश में है एवं इस कृत्य की घोर निंदा व्यक्त की है ।जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य और एडवोकेट रमेश जोशी ने आशंका जताई है कि चोरी हुई पाषाण प्रतिमा का संबंध अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्करी से हो सकता है, क्योंकि ऐसी मूर्तियाँ विदेशों में करोड़ों में बिकती हैं। उन्होंने पुलिस से इस दिशा में भी जांच की मांग की।कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बताया कि जैन समाज ने नीमच जिले के सिंगोली में जैन संतों के साथ हुई मारपीट की घटना की भी निंदा की और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की । वही कुछ समाजजनों का कहना था कि अब तक चोर राशि और आभूषण ही चोरी करते थे अब तो चोर भगवान को ही चुराकर ले गए । जो इस बात को दर्शाता है कि अब भगवान भी सुरक्षित नहीं है । इस विरोध रैली में जैन मूर्तिपूजक संघ कार्य वाहन अध्यक्ष निर्मल मेहता , जैन स्थानक संघ अध्यक्ष प्रदीप रुनवाल, तेरापंथ सभा अध्यक्ष मितेश गादिया, वरिष्ठ सुश्रावक मनोहर भंडारी, वरिष्ठ सुश्रावक रमेश डोशी,वीरेंद्र मोदी ,संजय मेहता ,अभय रूनवाल, मनोहर मोदी, पियूष गादिया, पुर्वेश कटारिया, बबलू सकलेचा, मनोज कटकानी, प्रदीप संघवी, प्रदीप भंडारी, भारत बाबेल, यशवंत भंडारी, अनिल रुनवाल ,विकास कटारिया, अरविंद लोढ़ा ,अंतिम जैन, अभय दख, मुकेश लोढ़ा, राकेश मेहता, संदीप सकलेचा, रितेश कोठारी, विशाल कोठारी, जय भंडारी, आशीष श्रीमाल, लोकेन्द्र बाबेल, विमल कांठी, रिन्कू रुनवाल आदि अनेक समाजन उपस्थित थे ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।