Connect with us

झाबुआ

ग्राम पंचायत गेलर छोटी में बिल किसी और फर्म का ,भुगतान किसी और फर्म को…..

Published

on

झाबुआ से राधेश्याम पटेल की रिपोर्ट….।।।

इस पंचायत द्वारा फर्म विशेष के सामग्री के बिलों का भुगतान लगातार किया जा रहा है वह भी बाजार भाव से अधिक दरों में ,मानो ऐसा लगता है कि इस पंचायत ने उस फर्म को गोद ले रखा हो……

झाबुआ- शासन द्वारा ग्रामों के विकास के लिए लाखों की राशि जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायत को आबंटित की जाती है ताकि ग्राम पंचायत का समुचित विकास हो । गांव में सड़क, तालाब, स्कूल आदि की व्यवस्थाएं हो, जिससे आम जनों को भौतिक सुविधाओं के लिए भटकना न पड़े । लेकिन ग्राम पंचायत गेलर छोटी में फर्म विशेष के बिलों का लगातार भुगतान किया जा रहा है वह भी बाजार भाव से अधिक दरों में और शासन को आर्थिक चुना लगाया जा रहा है ।

पंचायत दर्पण पोर्टल पर जानकारी अनुसार जनपद पंचायत झाबुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत गेलर छोटी मे, पंचायत द्वारा फर्म विशेष से लगातार अधिक दरों में सामग्री खरीदी की जा रही है । ग्राम पंचायत गेलर छोटी द्वारा जून 2019 में सीमेंट, सरिया, रेट ,गिट्टी आदि की खरीदी हाजी जैनुद्दीन अब्दुल हसन बौहरा की फर्म से की गई ।इस बिल में सरिया 18 किंवटल ₹55 प्रति किलो के हिसाब से राशि जोड़ी गई है ।.जबकि जून 2019 में बाजार में पता करने पर भाव सरिया का भाव ₹45 प्रति किलो था करीब ₹10 प्रति किलो अधिक दर से खरीदी की गई । इस हिसाब से 18 किवटल.सरिया के ₹18000 अधिक राशि ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान की गई ।इसी प्रकार सीमेंट के दरों पर भी ध्यान दें तो ₹345 प्रति बैग की दर से ग्राम पंचायत द्वारा खरीदी की गई । जबकि जून 2019 में सीमेंट का भाव 320 ₹ प्रति बैग था जो कि ₹25 प्रति बैग अधिक है 200 बेग पर करीब ₹5000 अधिक है । ग्राम पंचायत द्वारा रेत, गिट्टी भी इस फर्म से बाजार भाव से अधिक दरों में खरीदी की गई। एक और विशेषता पंचायत दर्पण पोर्टेबल देखने को मिली कि इस पंचायत में जून माह में दो बिल – हाजी जैनुद्दीन अब्दुल हुसैन बोहरा के बिल लगाएं और भुगतान किसी हनन ट्रेडर्स के नाम से किया गया है जबकि नियम अनुसार जिस फर्म से खरीदी की गई है उसी को भुगतान किया जाना है यहां नियमों को वितरित खरीदी किसी और फर्म से की गई और भुगतान किसी ओर फर्म क़ो किया गया । यदि हम पंचायत दर्पण पोर्टल पर गौर से देखें तो जनपद पंचायत झाबुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत जेलर छोटी द्वारा सामग्री खरीदी में विशेष फर्म से.लगातार विगत कई वर्षों से खरीदी की जा रही है और वह भी बाजार से अधिक दामों ,में क्या कारण है….? क्या पंचायत ने इस फर्म को गोद ले रखा है या किसी आर्थिक लालच के कारण ….यह जांच का विषय है..।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ60 mins ago

वस्तुतः इच्छाओं का निरोध करना ही तप है – अणुवत्स संयतमुनिजी

झाबुआ1 hour ago

स्वच्छता हि सेवा पाखवाड़े के तहत जनपद पंचायत थांदला मे हुआ आयोजन

झाबुआ4 hours ago

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव – मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

झाबुआ4 hours ago

क्षमावाणी महापर्व में सिध्दार्थ काश्यप एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति

झाबुआ4 hours ago

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम****इस वर्ष 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क साइकिल छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राएँ भी होंगी लाभान्वित****

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!