Connect with us

झाबुआ

सीबीएसई 2024-25 के परीक्षा परिणाम में इंदौर पब्लिक स्कूल झाबुआ के छात्रों ने स्थापित किया कीर्तिमान

Published

on

IPS स्कूल के वाणिज्य संकाय के विधार्थीगण  ।

झाबुआ – विद्यार्थियों द्वारा बहुत समय से प्रतीक्षारत सत्र 2024-25 के कक्षा  12वीं का परीक्षा परिणाम आज सीबीएसई द्वारा घोषित किया गया। जिसमें इंदौर पब्लिक स्कूल , झाबुआ के छात्रों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा । कक्षा 12वीं में वाणिज्य  वर्ग से पूर्वा बंधवार ने 95.6 प्रतिशत अंक ,कला वर्ग से रोहित चौबे ने  87.6 प्रतिशत  अंक , विज्ञानः जीव विज्ञान से ध्वनि जैन 86.6 प्रतिशत तथा विज्ञान ;गणित वर्ग से  दर्शन चौहन ने 70.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया । वही वाणिज्य संकाय से अक्षत जैन ने 92 % ,दर्शील जैन ने 89 %  , अनिकेत चौहान ने 80 % ,दिव्यांश गादिया ने 78 % , स्नेहा जैन ने 78 % ,कृतज्ञ गादिया ने 77.6 % , जयवर्धन सिंह परमार ने 71 % अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया । वही पूर्वा बंधवार स्कूल टापर रही । स्कूल के सभी ईष्ट मित्रों ने एक दूसरे को बधाई दी । वाणिज्य संकाय से पूर्वा बंधवार और दिव्यांश गादिया ने बताया भविष्य में पढ़ाई पूर्ण कर , मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में या फिर बिजनेस लाइन में जाना चाहते है वही दर्शील जैन और कृतज्ञ गादिया ने सीए बनने की इच्छा जाहिर की है । वही जय परमार ने आगामी दिनों में कॉम्पिटेटिव एक्जाम क्लियर कर , शासकीय सेवा में जाने‌ की बात कही । सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता के लिए अपने स्कूल टीचर और माता-पिता को श्रेय दिया । विशेष रूप से विद्यालय प्राचार्य श्रीमती दीप्ति सरन के सहयोगात्मक रवैया की प्रशंसा भी की ।

विद्यालय प्राचार्या श्रीमती दीप्ति सरन ने समस्त अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और यह आशा की कि हमारे छात्र भले ही कक्षा बारहवीं के बाद विद्यालय से विदा हो रहे हैं परंतु वह इसी प्रकार विद्यालय,  अपने माता.पिता और झाबुआ का नाम रोशन करते रहेंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!