Connect with us

झाबुआ

कोरोना महामारी को देखते हुए नवरात्रि महोत्सव के समापन में बहनो को भेट की भाप लेने की मशीन वितरित, कोरोना योद्धा के रूप में सेवा प्रदान करने वालो का किया गया सम्मान

Published

on

झकनावदा (निप्र)-नवरात्रि महोत्सव के अंतिम दिन सार्वजनिक नवदुर्गा समिति छात्रावास ग्राउंड में महाआरती के साथ गायन गरबो का आयोजन हुआ जिसमें आरती के पश्चात माताओं, बहनो ने गरबा खेल कर मातारानी को विदाई दी। विदाई के पूर्व सार्वजनिक नवदुर्गा समिति द्वारा उपस्थित अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा, ठा.परीक्षितसिंह राठौर,विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड़,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष मनीष कुमट, पत्रकार हरीश राठौड़,वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन, उमरकोट चौकी के प्रधानआरक्षक राजेश गहलोत का भी पुष्प मालाओं से स्वागत समिती द्वारा किया गया। ततपश्चात नन्ही बालिकाओं द्वारा अष्टमी व नवमी को गरबा नृत्य किया उन्हें उपस्थित अतिथियों द्वारा पारितोषिक उपहार भेट किया गया।

कोरोना योद्धाओ के रूप में इनका हुवा सम्मान

वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते जहां पूरा देश कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से पीड़ित था ऐसी परिस्थिति में ब्लॉक मेडिकल आफिसर डॉ.श्री एम.एल.चौपड़ा ने अपनी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ झकनावदा क्षेत्र सहित पेटलावाद क्षेत्र में भी सराहनिय सहयोग प्रदान किया । इस उपस्थित अतिथियों द्वारा श्री डॉ. एम.एल.चौपड़ा का पुष्प मालाओं, साल ओढ़ाकर एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही लेब टेक्नीशियन श्री आत्माराम कुशवाह का भी साल एवं उपहार भेट कर सम्मान किया गया।

इन्होंने लिया आरती का चढ़ावा

वही आयोजन के समापन में आरती का चढ़ावा बोला गया जिसमें बजरंग सेना के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर माँ जगदम्बा की आरती का चढ़ावा लिया एवं महा आरती उतारी। साथ ही चाय का लाभ स्व.अनिल जी मिस्त्री की स्मृति में श्री सुनील जी मिस्त्री द्वारा लिया गया। एवं प्रसादी का लाभ शांतिलाल-तेजमलजी कांसवा परिवार के द्वारा लिया गया। एवं उपहार वितरण का लाभ प्रदीपसिंह राठौर तारखेड़ी,ठा. परीक्षितसिंह राठौडर,सांसद प्रतिनिधि राजेश काॅसवा,विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र राठौड़, अभिषेक-हेमेंद्र कुमार जोशी, प्रदीप कुमार रमेशचंद्र लोहार, सुरेश गणपत राठौड़ परिवार एवं पांडाल में लाइट डेकोरेशन के सहयोगी नारायण पटेल के द्वारा लिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति के  कोषाध्यक्ष नरेंद्र राठौड़ ,मनोहरसिंह राठौर ,प्रकाश राठौड़ , हरिराम पडियार,शांतिलाल कांसवा,आर्यन मिस्त्री,शुभम कोटडिया,नारायण पटेल सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे ।आयोजन का संचालन हेमेंद्र जोशी ने किया आभार राजेन्द्र मिस्त्री ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर31 mins ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली बैठक , सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना एवं कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही की दी चेतावनी ।

झाबुआ2 hours ago

वस्तुतः इच्छाओं का निरोध करना ही तप है – अणुवत्स संयतमुनिजी

झाबुआ2 hours ago

स्वच्छता हि सेवा पाखवाड़े के तहत जनपद पंचायत थांदला मे हुआ आयोजन

झाबुआ5 hours ago

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव – मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

झाबुआ5 hours ago

क्षमावाणी महापर्व में सिध्दार्थ काश्यप एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!