टाईगर जेवियर मेड़ा की दहाड़ भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशीयों को कर रहीं अत्यधिक चिंतित, जेवियर मेड़ा पूरी ताकत के साथ विधानसभा क्षेत्र में कर रहे धुआधार प्रचार-प्रसार‘टाईगर अभी जिंदा है’ की तर्ज पर झाबुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी जेवियर मेड़ा का सघन एवं धुआंधार प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क ने इन दिनों कांग्रेस प्रत्यााशी की नींद उड़ाने के साथ ही दोनो ही पार्टियों के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी चिंता खड़ी कर दी है। जेवियर मेड़ा सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ क्षेत्र में धुआधार प्रचार और जनसंपर्क कर रहे है वहीं अन्य पार्टी प्रत्याशीयों के जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार में गिनती के ही लोग दिखाई दे रहे है। वहीं आम चर्चाओ में भी वह लोगों की पहली पसंद बताएं जा रहे है। प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क करने के दौरान उन्हें क्षेत्र के लोगों का काफी मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा भी मिल रहीं है।वर्तमान में झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में शहर के साथ ग्रामीण अचंलों की भी बात की जाए, तो चर्चाओं में शहरी एवं ग्रामीण लोग जेवियर मेड़ा को एक प्रबल उम्मीद्वार के रूप में देख रहे है। जेवियर मेड़ा सरल स्वभावी, मिलनसार होने के साथ ही पूर्व में विधायक रहने के दौरान उनके द्वारा जिस तरह से जमीनी स्तर पर कार्य किया गया, वह काफी अभूतपूर्व है, जिनसे आज भी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता उन्हें अपना मानती है एवं उनका श्री मेड़ा से विशेष लगाव है। पूर्व में विधायक रहने के दौरान उनका दो पहिया वाहन से शहर में घूमना और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई बार वे दो पहिया वाहनों से कोई भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चले जाने के साथ ही उनका पिछला पूरा विधायकीय कार्यकाल देखा जाए, तो काफी शांत एवं बिना कोई विवाद के पूर्ण हुआ।एक अच्छे और निष्ठावान व्यक्तित्व के रूप में पहचानआम चर्चाओं के अनुसार ही आज भी शहरी एवं ग्रामीण लोगों में उनकी पहचान एक बार विधायक बन जाने के बाद भी जमीनी कार्यकर्ता के रूप में आज भी उसी तर्ज पर कार्य करने की बनी हुई है, हॉलाकि कांग्रेस पार्टी ने इस बार उनके पार्टी से बागी होकर निर्दैलीय चुनाव लड़ने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया है, लेकिन विधानसभा चुनाव जीतने को लेकर उनका जो और ललक अभी भी कम नहीं हुई है।टाईगर अभी जिंदा हैवहीं इन दिनों जेवियर मेड़ा अपने प्रचार-प्रसार की तेज रफतार और कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों की लंबी टोली के साथ उनके द्वारा गांव-गांव, फलिये-फलिये में धुआंधार प्रचार-प्रसार करने से, वे उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच टाईगर कहलाएं जाने लगे है। सोशयल मीडिया पर उनके फोटो के साथ ‘टाईगर अभी जिंदा है’ के बने विभिन्न प्रकार के पोस्ट एवं तूफानी जनसंपर्क के वीडिया वायरल हो रहे है। जिसके चलते वे क्षेत्र में भी अब आमचर्चाओ में टाईगर के रूप में पहचाने जाने लगे है। आमचर्चाओं में लोगों द्वारा उन्हें इन दिनों अधिक पसंद किया जा रहा है।