Connect with us

अलीराजपुर

अटल बिहारी वाजपेयी सुषासन एवं नीति विष्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में डीएलसीसी बैठक का आयोजन हुआ

Published

on

अलीराजपुर, 22 जुलाई 2021 – अटल बिहारी वाजपेयी सुषासन एवं नीति विष्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में डीएलसीसी बैठक का आयोजन कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में हुआ। बैठक में संस्थान की सीईओ श्रीमती जी.वी. रष्मी, संस्थान के एसीईओ श्री लोकेष शर्मा, षिवगंगा के श्री महेष शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में श्री चतुर्वेदी ने जिले में कृषि और छोटी-छोटी आर्थिक गतिविधियों को बढाने संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने जिले में ग्रामीणों को बैंकों से प्रदाय होने वाले कृषि ऋण एवं अन्य गतिविधियों हेतु प्रदाय किये जाने वाले ऋण संबंधित जानकारी तथा उक्त ऋण से संचालित होने वाली गतिविधियों से ग्रामीणों के जीवन स्तर पर आ रहे बदलावों की जानकारी ली। आरसेटी के माध्यम से आयोजित होने वाले प्रषिक्षण एवं तत्पष्चात आर्थिक गतिविधियों के संपादन संबंधित जानकारी भी ली। बैठक में स्ट्रीट वेन्डर योजना के तहत प्रगति की जानकारी ली। पीएम किसान एवं सीएम किसान योजना और उससे लाभान्वित होने वाले किसानों की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने नाबार्ड एवं बैंकों के माध्यम से कृषकों को दिए जाने वाले हैंड होल्डींग सपोर्ट संबंधित जानकारी ली तथा उक्त संबंधित आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि छोटी-छोटी आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से कृषि और अन्य आर्थिक गतिविधियों से ग्रामीणों को जोडकर संवहनीय आजीविका हेतु प्रयास किये जाए। जिले में आजीविका मिषन के माध्यम से समूह की महिलाओं के द्वारा की जा रही आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने जिले में माइक्रो एरिगेषन गतिविधियों एवं विभिन्न योजनाओं से जिले में सिंचित क्षेत्र में बढोत्तरी की जानकारी एवं उससे ग्रामीणों के जीवन में आ रहे बदलाव की जानकारी ली। जिले में केसीसी ऋण से जुडे किसानों के जीवन स्तर में आ रहे बदलावों की जानकारी ली। श्री चतुर्वेदी ने जिले में बैंक, वित्तीय सेवाओं, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी भी ली। बैठक में उन्होंने एफपीओ संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। बैठक में षिवगंगा के श्री महेष शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती संस्कृति जैन ने जिले में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आर्थिक गतिविधियों, एनआरएलएम समूहों से जुडी महिलाओं द्वारा विभिन्न आर्थिक गतिविधियों और उनके माध्यम से ग्रामीणों के जीवन स्तर और आर्थिक विकास संबंधित जानकारी साझा की। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने श्री चतुर्वेदी एवं श्रीमती रष्मी का पौध वितरण कर अभिनंदन किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जैन ने बैंकों की जानकारी, सीडी रेषों, एसएचजी के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोडने संबंधित जानकारी दी। बैठक में विभागीय अधिकारीगण एवं विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में नाबार्ड जिला प्रबंधक श्री नितीन अलोने सहित अन्य विभागों के विभागीय अधिकारीगण, बैंकर्स, सिविल सोसायटी के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर6 hours ago

अलीराजपुर – बड़े सहाब भाभरा मे पकडाया सट्टा , दो आरोपी पर मामला भी दर्ज , दोनों पार्टियों के विरोध के बाद भी क्यों नहीं हटा पा रहे विवादित भाभरा वाले सहाब को ।

झाबुआ9 hours ago

हब के सप्ताह 14 अन्तर्गत् ’’स्वागतम् लक्ष्मी कार्यक्रम’’ को राज्य स्तर से मिली सराहना****आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया

झाबुआ9 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा भ्रमित ही किया:- डॉ.चिंतामणि मालवीय भाजपा हर वर्ष वर्ग की हितैषी:- प्रदीप उपाध्याय राहुल गांधी के आरक्षण विरोधी बयान पर भाजपा अजा मोर्चा ने किया धरना प्रदर्शन

झाबुआ9 hours ago

सीएम हेल्पलाइन में अधिकाधिक शिकायतों का निराकरण संतुष्टि पूर्वक किया जाए कलेक्टर श्री बाथम ने समय सीमा पत्र की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

अलीराजपुर10 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने ली बैठक , सीएम राईज स्कूल का कार्य तक समय सीमा में पूर्ण न होने पर संबंधित निर्माण एजेंसी पर वित्तीय जुर्माना एवं कार्य मे लापरवाही करने पर कार्यवाही की दी चेतावनी ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!