प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव ने जोबट में हितलाभ वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया
विभिन्न योजनाओं के हितलाभ हितग्राहियों को वितरित किये
अलीराजपुर, 23 जुलाई 2021 – प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव के विशेष उपस्थिति में जोबट मंडी प्रांगण में हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यकम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने सर्वप्रथम अमर शहीद चन्द्रषेखर की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उनके बलिदान को याद किया। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र और प्रदेष सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा केन्द्र और प्रदेष सरकार गरीब, अत्योदय और आमजन सहित प्रत्येक वर्ग के विकास हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा हितग्राही मूलक योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कोरोना से जंग हम जीतेंगे। सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के हर संभव और प्रत्येक स्तर पर प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी से कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण कराने का आह्वान किया। एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले को नई पहचान दिलाने के प्रयासों को हर स्तर पर बल देने की बात कही। उन्होंने कहा जिले में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। प्रदेष सरकार ने संबंल योजना पुनः प्रारंभ की। स्ट्रीट वेंडर योजना से नगरीय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्ट्रीट वेंडर को आर्थिक मदद मिली। उन्होंने कहा जिले में मनरेगा कार्यों को गति देकर अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान कराया जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि केन्द्र और प्रदेष सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रसार करें ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी मिल सके और उनका लाभ उन्हें दिलाया जा सके। जिले में आयुष्मान कार्ड शत प्रतिषत पात्रताधारियों के बनाए जाने हेतु विषेश प्रयास संबंधित निर्देष दिए। वन नेषन वन कार्ड योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। इस दौरान उन्होने निर्देष दिए कि कोरोना काल में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा प्रदाय निःषुल्क खाद्यान्न वितरण में गडबडी करने वालों पर रासुका की कार्रवाई की जाए। आईसीडीएस के माध्यम से ग्राम स्तर पर षिविरों का आयोजन करके महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाए। उन्होनें समूहों से जुडी महिलाओं के सषक्तिकरण हेतु विषेष प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर ने कहा हमारे जिले को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कोरोना काल में केन्द्र और राज्य सरकार ने प्रभावी ढंग से कोरोना पर नियंत्रण हेतु कार्य किया। दुनिया में हमारे स्वदेषी वैक्सीन को प्रषंसा मिली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, एनआरएलएम समूहों को के्रडिट लिंकेज, प्रधामनमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के हितलाभ हितग्राहियों को वितरित किये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगण द्वारा अमर शहीद चन्द्रषेखर आजाद के चित्र का पूजन एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता चैहान, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, एसपी श्री विजय भागवानी, एसडीएम श्री श्यामवीर सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला डूडवे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकीलसिंह ठकराला, पूर्व विधायकद्वय श्री माधौसिंह डावर, श्री नागरसिंह चैहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।