Connect with us

झाबुआ

म प्र शिक्षक संघ की झाबुआ नगर ईकाई मे सभी महिला पदाधिकारी नेतृत्व करेगी।

Published

on

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ विकासखंड झाबुआ की झाबुआ नगर ईकाई के निर्विरोध निर्वाचन संपन्न नगर ईकाई मे समस्त महिला पदाधिकारी निर्वाचित हुयी संभागीय अध्यक्ष व पर्यवेक्षक रामेश्वर हरसोला,जिलाध्यक्ष अनिल कोठारी,निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल राठोर की उपस्थिति में सर्वसम्मति से झाबुआ नगर के अध्यक्ष के लिए सुश्री कीर्ति देवल रातितलाई,सचिव संगीता पालीवाल गड्डास्कूल, ,कोषाध्यक्ष शशि त्रिवेदी, ,उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता त्रिवेदी माधोपुरा,सह सचिव श्रीमती विजया बजाज ठेकल बडी़ छह कार्यकारिणी सदस्य में सुश्री तनवीर शेख हुडा़,श्रीमती कर्मा सिघाड़ गोला छोटी,श्रीमती हरिप्रिया निगम श्रीमती शशि गुप्ता ढेकल बडी़, श्रीमती लता पांडे करड़ावद बडी़,आशा बघेल खेडी़,श्रीमती मधुजोशी मिञ्डल, श्रीमती अनिता जाखड़ बाड़कुआ,श्रीमती भारती गिदवाणी झाबुआ निर्वाचित हु
नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष सुश्री कीर्ति देवल ने समस्त उपस्थित शिक्षको को अवगत कराया की शिक्षको की समस्या ‌के लिए महिला ईकाई व शिक्षिकाए कंधे से कंधे मिलाकर संगठन को सहयोग करेगी व संगठन मे ओर अन्य महिला शक्ति को सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करेगी।
निर्वाचित पदाधिकारियो को जिला ब्लाक व तहसील के समस्त पदाधिकारियो ने बधाई देकर स्वागत किया।
अंत मे निर्वाचन अधिकारी व कालुसिह परमार ने निर्वाचित पदाधिकारी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किये।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!