Connect with us

झाबुआ

शहर के व्यापारियों के लिए काॅलोनी, रोड़ मेप, डायरेक्टरी, मुक्तिधाम पर पक्षी आहार केंद्र आदि क्षेत्रो में सक्रियता से कार्य करेगा सकल व्यापारी संघ -ः अध्यक्ष संजय कांठी

Published

on

सकल व्यापारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की विस्तार करते हुए सभी नव-मनोनीतजनो ने ग्रहण की शपथ……..
आगामी प्रोजेक्ट के होर्डिंग्स का किया गया विमोचन


झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ की महत्वपूर्ण बैठक 30 अक्टूबर, शनिवार रात साढ़े 8.30 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र यादव, नुरूद्दीनभाई बोहरा, वरिष्ठ अभिभाषक दिनेष सक्सेना एवं सकल व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर उपस्थित थे। अध्यक्षता सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय कांठी ने की।
जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि प्रारंभ में अतिथियांे ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम को प्रारंभ करने की घोषणा सकल व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’ ने करते हुए रूपरेखा प्रस्तुत की। पूर्व अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने नव-नियुक्त टीम को बधाई दी। वर्तमान अध्यक्ष संजयकुमार कांठी ने आगामी रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में शहर के व्यापारियों के लिए काॅलोनी का निर्माण, शहर का रोड़ मेप तैयार करना, डायरेक्टरी बनाना एवं व्यापारी संघ के गैल स्थित मुक्तिधाम पर पक्षियों के लिए आहार केंद्र का निर्माण किया जाएगा। शहर के प्रमुख स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी। बाद उन्हांेने सकल व्यापारी संघ की वर्किग कमेटी की घोषणा करते हुए उनका अतिथियों ने दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया।


इन्हें यह सौंपा गया दायित्व
सकल व्यापारी संघ का वरिष्ठ संरक्षक राजेन्द्र यादव, नुरूद्दीनभाई बोहरा, हरिश शाह, निर्मल अग्रवाल, श्याम सावलानी, ओम सोनी, मुख्य परामर्षदाता प्रवीण रूनवाल, नीरजसिंह राठौर, कैलाशचन्द्र श्रीमाल, भरत बाबेल, प्रेमप्रकाश कोठारी, लोकेन्द्र बाबेल, राजेश शाह, निलेश अशोक शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’, दीपक माहेष्वरी, विजय परिहारर, विकास शाह एवं कमलेश पटेल, सचिव हिमांशु त्रिवेदी, सह-सचिव अब्बासभाई बोहरा, कोषाध्यक्ष अमित जैन, सह-कोषाध्यक्ष मनोज कटकानी, संगठन मंत्री संजय शाह, मनोज बाबेल, संजय कटकानी, नितीन सांकी, हनीफ लोधी, मनोज सोनी, संदीप जैन ‘राजरतन’, प्रचार-मंत्री हरिश शाह लालाभाई एवं हार्दिक अरोड़ा, विधि-सलाहकार रमेश डोशी, दिनेष सक्सेना, हेमेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, राजेन्द्र संघवी, मनोज मेहता एवं सौरभ सोनी, तकनीकी सलाहकार उमेश मेहता, गौरव जैन, रौनक घोड़ावत, धुव्र कांठी, कर सलाहकार समिति में प्रमोद भंडारी, संजय गांधी, संजय व्यास, निकेत छाजेड़, खेल प्रभारी वाहिद शेख, अक्षय कटारिया, पराग रूनवाल, मयंक रूनवाल, अशोक देवड़ा, रत्नदीप सकलेचा, मयंक जैन, अंकित रूनवाल, विशाल कटकानी, शुभम कोठारी, गोपाल सोनी, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, सांस्कृतिक प्रभारी जय भंडारी, नितेश कोठारी, दर्षन शुक्ला, पंकज कोठारी, निखिल भंडारी को मनोनीत किया गया ।
कार्यकारिणी सदस्य में ये शामिल
इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य में मधुकर शाह, निलेष घोड़ावत, रामेष्वर सोनी, अजयसिंह पंवार, देवेन्द्र पटेल, निलेश जैन, अशोक कटकानी, शालिन धारिवाल, अमित चैरसिाया, पियूष पंवार, राजनारायण गुप्ता, मनोज माहेष्वरी, मनोज जैन ‘मनोकामना;, घनष्याम भाटी, निर्मल आचार्य, पंकज सांकी, अली असगर भाई झाबुआ, शुभम राठौर, हुसैनभाई बोहरा, नीरज गादिया, सह-प्रभारी दीपक चौधरी, रितेश कोठारी ‘भल्ला’ एवं लोचन नीमा को सम्मिलित किया गया। बाद सभी नव-मनोनीत पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी को शपथ संघ के वरिष्ठ संरक्षक राजेन्द्र यादव ने दिलवाई।
होर्डिंग्स का किया विमोचन
समापन पर सकल व्यापारी संघ द्वारा शहर के तैयार किए गए रोड मेप एवं र्गैल स्थित मुक्तिधाम पर बनाए जाने वाले पक्षी आहार केंद्र के होडिगर््ंग्स का विमोचन भी किया गया। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से भारत माता, वंदे मातरम् के साथ सकल व्यापारी संघ जिंदाबाद के घोष भी लगाए। कार्यक्रम का सफल संचालन व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज जैन ‘मोगरा’ ने किया। आभार सचिव हिमांशु त्रिवेदी ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ8 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ8 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ8 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर10 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ13 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!