Connect with us

झाबुआ

क्रिकेट शारीरिक के साथ मानसिक कसरत करने का भी एक अच्छा खेल -ः भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर

Published

on

झाबुआ के उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर मन्नू क्रिकेट क्लब एवं बिट्टू सिंगार मित्र मंडल द्वारा पांच दिवसीय ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
कुल 32 टीमे ले रहीं हिस्सा, 28 नवंबर को होगा समापन
झाबुआ। शहर के उत्कृष्ट उमा विद्यालय मैदान पर मन्नू क्रिकेट क्लब एवं बिट्टू सिंगार मित्र मंडल द्वारा संयुक्त रूप से पांच दिवसीय ओपन क्रिकेट टूर्नामंेट का शुभारंभ 24 नवंबर, बुधवार को दोपहर 11 बजे से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानू भूरिया, वरिष्ठ रोटेरियन एवं वरिष्ठ अभिभाषक उमंग सक्सेना, रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा, भाजपा मंडल झाबुआ अध्यक्ष अंकुर पाठक एवं मंडल महामंत्री जुवानसिंह गुंडिया, पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय चौहान, भाजपा मंडल झाबुआ के पूर्व अध्यक्ष दिपेश बबलू सकलेचा एवं पूर्व महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर उपस्थित रहे।
जानकारी देते हुए प्रतियोगिता संयोजक प्रभव वाखला एवं शैलेष बिट्ट सिंगार ने बताया कि प्रारंभ मंे सभी अतिथियांे का मन्नू क्रिकेट क्लब एवं बिट्टू सिंगार मित्र मंडल द्वारा पुष्पामालाओं से स्वागत किया गया। बाद सभी अतिथियांे ने सामूहिक रूप में विजेता-उप विजेता ट्राफी के साथ समस्त ट्राफियांे का अनावरण किया। तत्पश्चात् अतिथियांे ने टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर प्रथम मैच में हिस्सा ले रही टीम ग्राम बाड़कुआं एवं स्कील इंडिया झाबुआ के टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियांे ने स्वयं बल्लेबाजी, गेंदबाजी और वेकिंग कीपिंग, तथा फिल्डींग आदि कर मैच की ओपनिंग की। बाद दोनो टीमों के बीच मैच खेला गया। दूसरे मैच में खिलाड़ियांे से परिचय भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर के साथ भाजपा मंडल झाबुआ उपाध्यक्ष अमित शर्मा, मंडल मंत्री राजेश थापा राजूभाई, किशोर भाबर, मंडल मीडिया प्रभारी प्रियंक तिवारी, आईटी सेल संयोजक विपिन गंगराड़े, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, युवा कार्यकर्ता रवि थापा, स्वीट गोस्वामी, जितेन्द्र जैन आदि ने खिलाड़ियांे से परिचय प्राप्त कर एवं स्वयं बैटिंग-बोलिंग कर ओपिंग की। दोनो मैंचांे में खिलाड़ियो के बीच टॉस भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भाबर एवं पूर्व विधायक श्री बिलवाल ने करवाया।
28 नवंबर को होगा सेमीफायनल एवं फायनल मुकाबला
प्रतियोगिता संयोजक प्रभव वाखला एवं शैलेष बिट्टू सिंगार के अनुसार उक्त प्रतियोगिता आगामी 28 नवंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में झाबुआ जिले सहित आलीराजपुर और मप्र के अलग-अलग शहरांे तथा गुजरात से भी टीमे मिलाकर कुल 32 टीमे क्रिकेट में अपना भाग्य अजमा रहीं है। प्रतिदिन टीमांे के बीच 7-7 मैच, 7-7 ओवर के टेनिस बॉल से हांेगे। टूर्नामंेट में रेफरी-एंपायर आदि की भूमिका आबिद शेख, मन्नू चौहान, वाहिद शेख, राहुल मेड़ा, निखिल मेड़ा, योगेश मुणिया आदि निभा रहे है। साथ ही दोनो क्लब एवं मित्र मंडल के समस्त युवाजन प्रतियोगिता को सफल बनाने में लगे हुए है।
प्रथम पुरस्कार 51 हजार रू. एवं द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रू.
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51 हजार रू. भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानू भूरिया एवं द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रू. राहुल जैन की ओर से रखा गया है। इसके साथ ही विजेता एवं उप-विजेता टीम को सुंदर ट्राफी के साथ मेन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज सहित अन्य नगद पुरस्कार और मोमेंटों भी रखे गए है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर की होकर मुख्य रूप से मप्र, गुजरात के साथ अन्य राज्यों की भी टीमे भी इसमें भाग ले रहीं है। 28 नवंबर, रविवार को टूर्नामेंट का समापन होगा। अंतिम दिन दो सेमीफायनल एवं एक फायनल मैच खेला जाएगा। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक को आमंत्रित किया गया है। जिनके द्वारा विजेता-उप विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
फोटो 001 -ः झाबुआ के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर टूनामेंट के शुभारं

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ8 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ8 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ8 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

अलीराजपुर10 hours ago

अलीराजपुर – खट्टाली के ग्राम बलदमुंग के भीलफलिया का ममाला , बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट ।

झाबुआ12 hours ago

प्रोग्रेसिव्ह पेंशनर्स एसोसिएशन के ब्लकड शुगर एवं ब्लक प्रेशर शिविर का 135 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया ।****** निशुल्क जांच कर दवाईयां प्रदान की गई ।******** उच्च रक्तचाप ( हाइपरटेंशन ) मधुमेह की कई जटिलताओं को जन्म दे सकता है,-डा. एल एस राठौर ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!