Connect with us

झाबुआ

नेचुरल ग्रीन पार्क कॉलोनी के गणेश पार्क में जर्नल विपिन रावत जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई

Published

on

देश के जर्नल विपिन रावत जी का तथा उनके साथ कई सैन्य अधिकारियों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में असामयिक निधन होने पर नेचुरल ग्रीन पार्क कॉलोनी के रहवासियों ने गणेश पार्क में जनरल रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका पुण्यस्मरण किया और पुष्पांजलि भी अर्पित की तथा उनकी याद में कैंडल भी जलाएं।
इस अवसर पर नेचुरल ग्रीन पार्क कॉलोनी के अध्यक्ष भंवर सिंह गहलोत उर्फ राजा भैया ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष एवं कॉलोनी के रहवासी दौलत भावसार एकॉलोनी के वरिष्ठ रहवासी हेमंत पाठक एभाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष एवं कॉलोनी के रहवासी अंकुर पाठक श्रीमती प्रतिभा चौरसिया एवं टीचर अशोक जी ने संबोधित कर जनरल बिपिन रावत के बारे में उपस्थित कॉलोनी वासियों को संबोधित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भावसार ने कहा कि जनरल बिपिन रावत की असामयिक निधन संपूर्ण भारत के लिए अपूरणीय क्षति है उनके सफल नेतृत्व में देश की तीनों सेनाएं एकजुट होकर सशक्त भारत का निर्माण करने में अग्रसर थी भावसार ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की मातृभूमि से मांगे वर तेरा वैभव अमर रहे मां एहम दिन चार रहे ना रहे। रावत द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने के लिए सबको संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्री हेमंत पाठक ने भी श्रद्धांजलि स्वरुप बोलते हुए कहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से विपिन रावत हमारे बीच नहीं रहे ।निश्चित रूप से देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
वही श्रद्धांजलि सभा में अंकुर पाठक ने कहा कि एक सच्चा देश का सपूत हमने विपिन रावत के रूप में खो दिया है हम उन्हें नमन करते हैं।
श्रीमती चौरसिया ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा हम सबके लिए विपिन रावत का जाना बहुत बड़ा आघात है निश्चित रूप से उनको हम नमन कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
इस अवसर पर नेचुरल ग्रीन पार्क कॉलोनी से बड़ी संख्या में जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने हेतु गणेश पार्क में पहुंचे जिसमें सर्व श्री आरएन चौरसिया प्रकाश धाकड़ अतुल शर्मा रमेश पालीवाल भरत पालीवाल पवन दुबेए परमारए अशोक मधुवनएराजेश थापा विपिन गंगराड़े तुलसी सिलावटएलक्की गोस्वामीए आयुष सिसोदिया यशराज सिंह गहलोत अजय देशमुख सिसोदिया सर श्रीमती शकुंतला गुप्ता श्रीमती वर्मा मैडम श्रीमती प्रतिभा चौरसिया श्रीमती कल्पना महाजन श्रीमती सुनीता मैम श्रीमती मिताली भावसार श्रीमती वंदना प्रिया आदि कॉलोनी के रहवासी उपस्थित थे
श्रद्धांजलि के पश्चात उपस्थित जनों ने पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और अंत में राष्ट्रगान कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का समापन किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर12 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट13 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ14 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ16 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ16 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!