आरएसएस का महावीर बस्ती का निकला भव्य पथ संचलन, जगह-जगह हुआ भव्य एवं गरिमामय स्वागत ंलगे जय श्री राम और भारत माता के जयकारे
झाबुआ। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ झाबुआ द्वारा 4 जनवरी, मंगलवार को शहर की महावीर बस्ती का पथ संचलन स्थानीय हनुमान टेकरी परिसर से निकाला गया। इससे पूर्व यहां बौद्धिक का भी आयोजन हुआ।
जिसमें उपस्थित वक्तागण आरएसएस के खंड कार्यवाहक नवीन बुंदेला एवं खंड सह-कार्यवाह दिनेश ईटावदिया ने हिन्दू संप्रदाय के एकीकरण पर जोर देते हुए हिन्दू संप्रदाय समाज को देश और विश्व के सबसे बड़े समाज की संज्ञा दी। बाद यहां से पथ संचलन आरंभ हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवक अपने हाथों में दंड लेकर सम्मिलित हुए। जगह-जगह पथ संचलन का भव्य एवं गरिमामय स्वागत भी किया गया।
मंगलवार शाम 4 बजे से हनुमान टेकरी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रारंभ में वक्ताओं ने भारत माता, डॉ. केशवराव बलिराम हैडगैवार एवं श्री माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। बाद अपने संक्षिप्त उद्बोधन में वक्ता नवीन बुंदेला एवं दिनेश ईटावदिया ने सर्व हिन्दू संप्रदाय को एक मंच पर लाने हेतु आव्हान किया। उन्होंने हिन्दू संप्रदाय के अतीत के बारे में बताते हुए भारत की गुलामी से लेकर आज के स्वतंत्र भारत पर संक्षिप्त जानकारी दी। प्रार्थना सभा के पश्चात् यहां से पथ संचलन आरंभ हुआ।
यह रहा मार्ग
पथ संचलन में बैंड की लय के साथ कदमताल करते हुए सैकड़ों स्वयं सैनिक, आगे केशारिया ध्वज और पीछे गणवेश के साथ दंड लेकर शहर के हनुमान टेकरी परिसर से मारूति नगर, हुसैनी चौक, राजवाड़ा पानी की टंकी, जगमोहनदास मार्ग, तेलीवाड़ा मौहल्ला, रूनवाल बाजार, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा से राधाकृष्ण मार्ग, सरदार भगतसिंह मार्ग, बोहरा गली, कमल टॉकिज गली, थांदला गेट, बाबेल चौराहा, आजाद चौक, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा होते हुए राजवाड़ा पर समापन हुआ।
जगह-जगह किया भव्य स्वागत
पथ संचलन का हनुमान टेकरी परिसर में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति, हुसैनी चौक के समीप विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल, राजवाड़ा पानी की टंकी के समीप भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, पैलेस गार्डन के बाहर सामाजिक महासंघ, जिला पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला भाजपा एवं भाजपा मंडल झाबुआ, राजपूत समाज झाबुआ के साथ पूरे मार्ग पर जगह-जगह पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान जय श्री राम के साथ भारत माता एवं वंदे मातरम् के भी सामूहिक जयघोष लगाए गए। 5 जनवरी, बुधवार को आजाद बस्ती का पथ संचलन शाम 4 बजे से राजगढ़ नाका स्थित गरबा प्रांगण से बौद्धिक बाद निकाला जाएगा।