Connect with us

झाबुआ

झाबुआ पुलिस ने किया पिटोल क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा

Published

on


झाबुआ – झाबुआ पुलिस द्वारा विगत दिनों दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है इसमें पुलिस के साथ-साथ साइबर सेल टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । 28. जनवरी2022 को दोपहर 01:00 बजे करीब फरियादी जितेन्द्र कलेक्शन करने के लिये मसुरिया, बावड़ी, कोयादरिया व भाजींडुंगरा में कलेक्शन करने गया था। दोपहर करीब 01:00 बजे भाजींडुंगरा से लास्ट कलेक्शन कर जब थादंला वापस आ रहा था तो रास्ते में भाजींडुंगरा नाले के उपर मोड़ पर अज्ञात व्यक्ति काले रंग की पल्सर के साथ खड़े हुए थे। फरियादी जितेन्द्र को आता देख उन्होने फरियादी जितेन्द्र की मोटर सायकल को रोककर उसे डरा धमकाकर उससे बेग छिन लिया व बावड़ी तरफ भाग गये। उस बैग में रखे कलेक्शन की गई रकम 1,25,331/-रू., एक सेमसंग कंपनी का टेबलेट, एक बायोमेट्रीक स्केनर व फरियादी के मोटर सायकल की चाबी एवं मोबाईल लेकर भाग गये। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पिटोल क्षेत्र में हुई लूट की वारदात सनसनीखेज घटना होकर पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती बन गई। उक्त वारदात को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी पिटोल को घटना का जल्द से जल्द पुलिस टीमें बनाकर खुलासा करने की जिम्मेदारी दी गई।
घटना का खुलासा :-
लूट की वारदात वाला घटनास्थल सूनसान जंगल वाला क्षेत्र था जहां कोई भी सीसीटीव्ही फुटेज नहीं था। जिसको ट्रेस करना पुलिस के लिये बहुत कठीन था। इस हेतु पुलिस टीम द्वारा अपने विश्वसनीय मुखबीरों को इस हेतु लगाया गया। विश्वसनीय मूखबीर घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से जानकारी जुटाने हेतु लगे हुए थे। सूचनाए संकलित की जा रहीं थी कि कौन ऐसे अज्ञात बदमाश है जो कि काले रंग की पल्सर मोटर सायकल से गुमते-फिरते हुए देखे गये है। इस हेतु आसूचना संकलन की टीम को भी लगाया गया। सूचना मिली कि एक बाल अपचारी के पास एक काले रंग की पल्सर मोटर सायकल है जो कि समुड़ा पिता वीरसिंह डामोर निवासी कोयादरिया के साथ घटना स्थल के पास देखा गया था। उक्त सूचना प्राप्त होते ही समुड़ा व बाल अपचारी के बारे में जानकारी जुटाई गई। जानकारी पुख्ता होने पर दोनों को पुलिस गिरफ्त में लिया गया। थाना लाकर पुछताछ करने पर उनके द्वारा पहले घुमा-फिराकर बात करने लगे। फिर सख्ती से पुछताछ करने पर उनके द्वारा सारा राज उगल दिया। उन्होने बताया कि आदतन अपराधी अमरसिंह पिता नट्टू वसुनिया निवासी छालकिया एवं सिनु उर्फ चेनसिंह पिता जामा उर्फ जामसिंह वसुनिया निवासी छालकिया के साथ मिलकर उक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी अमरसिंह पिता नट्टू वसुनिया उम्र 36 वर्ष निवासी छालकिया का आपराधिक रिकार्ड
क्रं. थाना अपराध क्रमांक धारा
01 कोतवाली 287/2011 399,402 भादवि

आरोपी सिनु उर्फ चेनसिंह पिता जामा उर्फ जामसिंह वसुनिया निवासी छालकिया का आपराधिक रिकार्ड
क्रं. थाना अपराध क्रमांक धारा
01 कोतवाली 309/2015 294,323,506,34 भादवि
जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त दोनों अपराधियों पर गुजरात एवं राजस्थान में भी कई अपराध पंजीबद्ध है जिनके बारे में जानकारी एकत्रित की जा रहीं है।

जप्त की गई सामग्री :-

  1. घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल
  2. 40,000 नगदी
  3. एक काले रंग का बैग
  4. फरियादी की मोटर सायकल की चाबी
  5. एक पर्स
    आरोपियों के नाम :-
  6. समुड़ा पिता वीरसिंह डामोर उम्र 38 वर्ष निवासी कोयादरिया (गिरफ्तार)
  7. अमरसिंह पिता नट्टू वसुनिया उम्र 36 वर्ष निवासी छालकिया (फरार)
  8. सिनु उर्फ चेनसिंह पिता जामा उर्फ जामसिंह वसुनिया उम्र 35 वर्ष निवासी छालकिया (फरार)
  9. एक बाल अपचारी (गिरफ्तार)
    सराहनीय कार्य में योगदान :-
    संपुर्ण घटनाओं का खुलासा करने में चौकी प्रभारी पिटोल उनि रमेश कोली, सउनि सुरेश सेन, प्रआर. रईस खान, प्रआर. लोकेन्द्र नायक, प्रआर. भारत, आर. 159 राकेश, आर. अंतिम एवं आर. 98 मंगलेश पाटीदार, आर. 552 महेश प्रजापति, आर. 193 दीपक पटेल का सराहनीय योगदान रहा। उक्त सराहनीय कार्य पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ3 hours ago

सेवा भारती द्वारा संचालित जनजातीय सशक्तिकरण केंद्रबड़ा घोसालिया में पत्तल दोने बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया

झाबुआ6 hours ago

पेंशनर्स के प्रति हमारे दायित्वों के प्रति समर्पित रहे -शांति वसुनिया
जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

झाबुआ21 hours ago

नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न****

झाबुआ21 hours ago

डॉ.अंजना मुवेल “नारी अस्मिता श्रेष्ठ साहित्य सम्मान” से सम्मानित* 

झाबुआ21 hours ago

जिला जन सम्पर्क केे आईने से***** 2 अक्टूबर को शुष्क दिवस घोषित****पशु घर गिरने से मृत दो गायों के प्रकरण में 77000 से अधिक आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत****खुशियों की दास्ता साइबर तहसील परियोजना से घर बैठे अरबाज का नामांतरण आसानी से हो गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!