Connect with us

झाबुआ

विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति मंदिर के नन्दीष्वर ने पीया दुध ओर पानी
बडी संख्या में महिलाओं ने श्रद्धा के साथ किये नंदीश्वर के दर्शन ।

Published

on

झाबुआ । स्थानीय विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर जहां पर 21 फरवरी से 1 मार्च तक भव्यतम शिवरात्री महोत्सव का आयोजन किया गया था तथा 2 मार्च को शिवरात्रोत्सव समापन पर भव्य भ्ंाडारा आयोजित किया गया था । इसी मंदिर में शनिवार को प्रातः 11 बजे से अचानक महिला श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया । जानकारी यह मिली कि सोश्यल मीडिया पर तेजी से यह खबर वायरल हो रही कि भगवान भोलेनाथ के दरबार मे स्थित नन्दी जी पानी एवं दुग्ध पी रहे हे । पूरी कालोनी में यह खबर आग की तरह फैल गई तथा महिलाये एवं श्रद्धालुजन अपने घरो से स्वच्छ पानी दुध लेकर पहूंचे तािा हर कोइ्र चम्मच से नंदीश्वर को दुध एवं पानी पीलाते हुए दिखाई दिया । आश्चर्य की बात यह हैे कि महिलायें श्रद्धा के साथ चम्मच मे दुध एवं पानी भरकर अष्टधातु से बने हुए नंदीश्वर के मुंह पर लगाती रही तो चम्मच में भरा पानी एवं दुध खतम हो जाता था । बडी संख्या में महिलाओं ने नन्दीश्वर के दर्शन वंदन कर उन्हे दुध एवं पानी पीलाया । इस बारे में मंदिर के पुजारी ज्योतिषाचार्य पण्डित द्विजेन्द्र व्यास का कहना है कि यह सब भगवान भोलेनाथ की कृपा एव विश्वास का फल है । पूरी श्रद्धा के साथ भगवान को अर्पित की जाने वाली भावना से किया गया अर्पण भी भगवान गा्रह्य कर लेते है । उन्होने कहा कि जहां विज्ञान की सीमायें समाप्त होती है, वही से आध्यात्म का उदय होता है । इसलिये भगवान नंदीश्वर का पानी एवं दुध पीना आश्चर्य का विषय नही हैे, यह सभी सनातन श्रद्धा का ही स्वरुप है। वही कई लोगों ने इसे एक वैज्ञानिक प्रक्रिया भी बताते हुए कहा कि किसी पत्थर या धातू की प्रतिमा पर पानी स्पर्श कराया जावे तो इस प्रकार चम्मच में रखा पानी धातु या पत्थर की प्रतिमा पर इस तरह फैलजाता है । जो भी आज श्रद्धा के कारण भगवान के प्रति लोगों की आस्था को ही बल मिला है ।ंनंदीश्वर को दुध पीलाने उमडी भीड

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!