Connect with us

झाबुआ

वृद्धजनों को निराषा से हटकर उसे आशावादी बने रहना चाहिये-सतत आनंद की अनुभूमि में जीना चाहिये – डा. के के त्रिवेदी

Published

on


जिला पेंशनर कार्यालय मे श्री कसेरा का हुआ सम्मान
झाबुआ । पेंशनर्स को सेवा निवृति के बाद तनाव मुक्त जीना चाहिये । अनुभवों से पूरिपूर्ण होने के साथ ही ऐसे व्यक्ति का महत्व समाज मे श्रद्धाभाव का रहता है । जीवन के इस पढाव के लिये ओशो ने भी कहा है कि जीवन को वर्तमान मे जीना चाहिये हास्य एवं आनंद के साथ परिवार में समय को व्यतित करना चाहिये साथ ही निराशा से हटकर उसे आशावादी बने रहना चाहिये ।उसे जीवन मे यह समझना चाहिये कि हर क्षण यह सोचना है कि मौत किसी भी क्षण आसकती है इसलिये आनंदपूर्वक एवं प्रसन्नता के साथ जीने की कला को विकसित करना चाहिये । वृद्ध जन को हमेशा सकारात्मक सोच रख कर क्रियेटिव्ह कार्य करते रहना चाहिये । हमे सृजनात्मक भूमिका मे रहने का गुड समझना होगा । उक्त बात शनिवार कोसायंकाल जिला पेंशनर्स एसोसिएशन में आयोजित वृद्धजन सम्मान कार्यक्रम में जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के सरंक्षक डा. के के त्रिवेदी ने उपस्थित पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहीं । जिला पेंशनस्र कार्यालय में श्याम सुंदर कसेरा द्वारा पेंशनरों के हित में किये गये कार्यो तथा उनके 76 वें जन्म दिवस के अवसर पर उनके सम्मान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, सचिव पीडी रायपुरिया, कोषाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी द्वारा पुष्प्मालाओं ने उनका स्वागत किया गया ।
जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रतनसिंह राठौर ने अपने उदबोधन में उनकी बहुमुखी प्रतिभा की प्रसंशा करते हुए जिला पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा समय समय पर सम्मान समारोह आयोजित करने की विस्तार से जानकारी देते हुए उनके दीर्घायु जीवन की कामना की । इस अवसर पर गोपालसिंह चैहान ने एक कर्णप्रिय भजन जिसका रखवाला है राम उसका कौन बिगाडे काम भजन को सुना कर तालिया बटोरी । श्याम संुदर कसेरा ने अपने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि जिला पेंशनर्स एसोसिएशन जिले भर के पेंशनरों की समस्याओं का त्वरित निवारण करने में सर्दव तत्पर रहा है तथा उन्हे सतत सहयोग मिलता रहा है । कार्यक्रम में डा.केके त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, पीडी रायपुरिया, राजेन्द्रकुमार सोनी, श्याम सुंदर कसेरा, सज्जनसिंह चैहान, जनार्दन शुक्ला ,आनन्दीलाल भानपुरिया, भागीरथ सतोगिया,श्रीनाथसिंह चैहान, शशिकांत त्रिवेदी, गोपालसिंह चैहान, भेरूसिंह सोलंकी, रूपसिंह खपेड आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन पीडी रायपुरिया ने किया तथा आभार भेरूसिंह चोहान ने व्यक्त किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!