दिन का प्रारंभ यदि खुशनुमा माहौल में होता है तो व्यक्ति का पूरा दिन प्रसंन्नता से व्यतित होता है,-महेन्द्रशर्मा
क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा का किया गया आत्मीय स्वागत
झाबुआ । गुड मार्निंग क्लब झाबुआ पिछले ढाई दशक से अधिक समय से स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मेैदान पर प्रातः 6 बजे से 7-30 बजे तक नियमित रूप से सामूहिक योग के साथ ही प्राणायाम आदि के माध्यम से योग करे निरोग के महामंत्र के माध्यम से प्रत्येक के बेहतर स्वास्थ्य के लिये भूमिका निभा रहा है । वही कालेज मैदान पर प्रातः मॉर्निग वाक के माध्यम से भी हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य के लिये प्रेरित करने का काम कर रहा है । 12 मार्च को गुड मार्निग क्लब का स्थापना दिवस शनिवार को सभी पुरूष एवं महिला सदस्याओं ने उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया । संयोग से 12 मार्च को ही गुड मार्निग क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार शर्मा का 62 वां जन्म दिन होने से सभी सदस्यों की खुशियां दुगुनी हो गई । सभी सदस्यों ने श्री शर्मा का पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत कर उनके दीर्घायु एवं आरोग्यमय जीवन के लिये कामना की । श्री शर्मा ने आज ही के दिन गुड मार्निंग क्लब की स्थापना आज से 22 वर्ष पूर्व की गई थी । इस की स्थापना के बाद से सदस्यों की सख्या मे व्यापक इजाफा हुआ तो वही गुड मार्निग क्लब की महिला ईकाई का गठन भी 2 वर्ष पूर्व किया गया गया था जहां श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक महिलायें भी क्लब से जुडी और वे भी प्रतिदिन कालेज मैेदान पर प्रतिदिनि व्यायाम, योगाभ्यास, मार्निग वाक कर रही है। इस अवसर पर गुड मार्निग क्लब के सभी महिला एवं पुरूष सदस्यों ने क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा का जन्म दिन भी बडे उल्लास के साथ मनाया । क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि दिन का प्रारंभ यदि खुशनुमा माहौल में होता है तो व्यक्ति का पूरा दिन प्रसंन्नता से व्यतित होता है, स्वास्थ्य से बडा धन कोई नही है, यदि प्रतिदिन एक घंटा भी मार्निग वाक, के साथ ही योगाभ्यास के अलावा मैेदान में लगी हुई जीम पर व्यायाम किया जावे तो बीमारिया कोसो दूर रहती है। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के मेडीकल विशेषज्ञ डा. एम किराड ने भी श्री शर्मा को शुभकामनायें देते हुए गुड मार्निग क्लब द्वारा किये जारहे आरोग्य क्षेत्र के इस प्रकल्प की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए कहा कि वे स्वयं भी प्रतिदिन यहां आते है और व्यायाम, के साथ खेलों में सहभागिता करते है। क्लब के सदस्य कमलेश शर्मा का कहना था कि बरसों से हम लोगों को योगा एवं व्यायाम के लिये उन्होने प्रेरित किया है और हम सभी प्रातःकाल पूरा आनंद यहां उठा कर अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक बने है । इस अवसर पर नीतिन जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये । 93 वर्षीय दयाराम पटेल ने भी श्री शर्मा को आशीर्वाद देते हुए गुड मार्निग क्लब की प्रेरणा से प्रतिदिन यहां आकर अपने लम्बे जीवन के बारे में संस्मरण सुनाया । इस अवसर पर कमलेश शर्मा, सीताराम डामोर, एस. मिश्रा, विजय चौधरी, दिनेश बघेल, नितिन जैन, राजेंद्र सोनी, अखिल त्रिवेदी, रेमसिंह डामोर, राजेश भावसार, भव्य जैन गोपी, दिनेश पण्ड्या अखिलेश मुलेवा, महेश शाह, पर्वतसिंह राठौर, रसूल लोहारी ,राम सिंह , रेम सिंह, सीताराम डामोर , दयाराम जी पटेल , वीरेंद्र सिसोदिया, श्रीप्रकाश मिश्रा, उदय बिलवाल,जीतेन्द्र शाह, राजवीर चौहान, राम सिंह , दिनेश बघेल ,मान सिंह बामनिया के अलावा महिला सदस्याओं में श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा पार्वती किराड, निलीमा चौेहान, अर्चना राठौर, ,सुनिता चौहान, सपना बहिन, रीना शर्मा, श्रीमती शिवकुमारी सोनी शिल्पी, श्वेता श्रीवास्तव, सुनिताराठौर, पूजा मिश्रा, विनिता बारिया, कीर्ति त्रिवेदी, रेखा धाकड, सलोनी, रिद्धी भावसार, रीमा चौहान, दृष्टि अरोरा, सलोनी,, दीपीका मेडा, रेणू कछावा,चिनू सहित बडी संख्या में सदस्य गणों ने श्री शर्मा का आत्मीय स्वागत कर उन्हे मीठाई खिलाकर बधाईयां दी । सलग्न- फोटो- दो
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।