Connect with us

झाबुआ

वनवासी कल्याण परिषद के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री ने बैठक आयोजित कर दिया मार्गदर्शन ।

Published

on

झाबुआ से नयन टवली की खबर ✍️

जिले भर में परिषद के सेवा प्रकल्पों के बारे में हुआ गहन विचार विमर्श
झाबुआ ।

जिले भर मे बनवासी कल्याण परिषद की सक्रिय भूमिका, आगामी दिनों में परिषद के माध्यम से पूरे अंचल में किये जाने वाले कार्यो, अभी तक जिले में परिषद के माध्यम से हुई उपलब्धि के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर बनवासी कल्याणपरिषद के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री संदीप कविश्वर द्वारा गोपाल कालोनी स्थित बनवासी कल्याण परिषद की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित किया गया । संस्था के नगर अध्यक्ष  मनोज अरोडा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर परयुवा प्रमुख एवं प्रचारक नागपुर वैभव सुरंगे, संगठनप्रचारक इन्दौर-उज्जैनसंभाग तिलकराज डांगी, जिलाध्यक्ष पन्नालाल निनामा, नगर अध्यक्ष मनोज अरोडा, जिला संगठन मंत्री गणपतसिंह मुणिया, महामंत्री कालजी भूरिया, सह हितरक्षा प्रभारी कलसिंह भूरिया, आदि द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित रहें ।
अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री संदीप कविश्वर ने जिले भर से आये प्रबुद्धजनों एवं परिषद के पदाधिकारियों को संबोधित करते हंुए झाबुआ जिले में पिछले 50 बरसों से आदिवासी विकास परिषद के कार्यो का जिक्र करते हुए इसे संचालित करनेपर प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होने जिले के 6 विकासखण्डो के 806 गा्रमों में कल्याण परिषद के माध्यम से  विभिन्न समाज हितैषी कार्यो को संचालित करने का आव्हान किया । उन्होने ग्रामों मे सतत सपंर्क करने तथाकम से कम वर्ष में 3-4 बार गा्रमों के प्रवास की जरूरत को बताते हुए विकासखण्ड स्तर पर समितियों के गठन करने, उन्हे सक्रियता से कार्य करने,संगठन के माध्यम से किये जाने वाले कार्यो के बारे मे विवस्तार से जानकारीदी । श्री कविश्वर ने गा्रमों मे संस्कार केन्द्र खाले जाने, उनकी नियमित गतिविधियों को संचालित करने, प्रखण्ड स्तरीय समितियों का गठन करने, प्रतिमाह 5 गा्रमों में भ्रमण प्रवास करने तथा वनवासी समाज से सतत सपर्क बनाये रखने के बारे मार्गदर्शन दिया । साथ ही गा्रम जागरण की दिशा में  परिषद की भूमिका के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । जिले में झाबुआ, रानापुर, आश्रम के साथ ही जिले के विभिन्न विकासखण्डों मे किये गये कार्यो की समीक्षा भी की गई ।
इस अवसर पर  पण्डित गणेश उपाध्याय, शरत शास्त्री, संस्था के जिलाध्यक्ष पन्नालाल निनामा, कानजी भूरिया आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर सुझाव भी दिये । बैठक में कई सामाजिक एवं महत्वपूर्ण मुद्दो पर भी गहन विचार विमर्श किया गया । इस महत्वपूर्ण बैठक में पण्डित गणेश उपाध्याय, पीडी रायपुरिया, शरत शास्त्री, राजेन्द्रकुमार सोनी, सौभाग्यसिंह चौहान, श्रीमती निर्मला अजनार, श्रीमती रजनी भगोरा, श्रीमती चेतना चौहान, हेमेन्द्र नाना राठौर, थावरिया कामलिया,दिवान डामोर, वालसिंह मसानिया, अल्केश मेडा, विनेश कटारा, महेश मुलाल्दे, कालूसिंह निनामा, छगनलाल गामड, मुकेश मेडा, अमरसिंह मेडा, दीवानसिंह भूरिया,रामसिंह अमलियार,रामसिंह डामोर, कमलेश हटिला, मांगीलाल निनामा सहित बडी संख्या में परिषद से जुडे गणमान्यजन उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन गणपतसिंह मुनिया ने किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!