Connect with us

अलीराजपुर

आबकारी विभाग शराब माफियाओ पर कार्रवाई की बजाए लीपापोती करने मे जुटा – विधायक पटेल

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली के साथ वासुदेव वाणी की खबर ✍️


अलीराजपुर | विधायक मुकेश पटेल ने जारी प्रेस नोट मे बताया की इन दिनों जिले में अवैध शराब का परिवहन और विक्रय जोरो पर हो रहा है | आबकारी विभाग अवैध शराब परिवहन, शराब दुकान और गोडाउन मे अधिक स्टॉक रखने वालों पर कार्रवाई की बजाए लीपापोती करने मे जुटा हुआ है |
विधायक पटेल ने बताया की इस संबंध में मेरे द्वारा जिले के कलेक्टर एसपी एवं आबकारी विभाग के अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया गया था किस जिले में लगातार शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से शराब का विक्रय और परिवहन किया जा रहा है | जिसके चलते आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कहीं युवा नशे की लत में अपनी दिशा से उद्देश्य से भटकते जा रहे हैं और आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है। इन पर अंकुश लगाए जाने की सख्त आवश्यकता है। परंतु जिले में शराब ठेकेदार द्वारा सीमाव्रती ग्राम छकतला में एक शराब गोडाउन में अवैध रूप से शराब का भंडारण
किए जाने का वीडिओ विगत दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था | उक्त विडिओ जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों मे खूब प्रचारित हुआ | इस संबंध में समाज के कई महानुभवो ने भी प्रश्न उठाया और प्रशासन को इसका जिम्मेदार ठहराया। विधायक पटेल ने बताया की मुझे ज्ञात हुआ कि छकतला गोडाउन में अवैध रूप से रखी गई शराब को जिले की विभिन्न शराब दुकानों में आबकारी विभाग अमले के सहयोग से अन्य जगह भिजवा दी गई | आबकारी विभाग द्वारा शराब ठेकेदार को बचाने का प्रयास किया गया है| जबकि प्रशासन को इसकी जांच कराई जाना थी कि जिले में इतनी शराब कहां से और कैसे आई, क्या उसका कोई लेखा-जोखा है या नहीं, ऐसा नहीं करते हुए आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार की मिलीभगत से लीपापोती कर दी गई।
विधायक पटेल ने जिला प्रशासन से मांग की है की जिले मे हो रहे अवैध शराब के कारोबार, परिवहन और शराब गोडाउन के भंडारण पर सख्त कार्यवाही करे | अन्यथा कांग्रेस पार्टी ग्रामीणजनो को साथ लेकर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेंगी |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!