Connect with us

DHAR

भाजपा मुखर्जी मंडल का त्रिदेव प्रशिक्षण सम्पन्न

Published

on

भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष श्री कुशाभाउ ठाकरे जी के जन्म शताब्दि वर्ष मे संगठन महापर्व के अंतर्गत बूथ को मजबूत करने के उद्देश्य से मुखर्जी मंडल का त्रिदेव प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमे बूथ अध्यक्ष, बूथ महामन्त्री, एवम बी एल ए , और बूथ प्रभारी, आई टि, विस्तरक्, सोशल मिडिया को प्रशिक्षित किया गया,जिस से बूथ की टीम सीधे प्रदेश एवम केंद्रीय नेतृत्व से डीजीटल के माध्यम से जुड़ सके, सर्वप्रथम कार्यक्रम के अतिथि भाजपा जिला संगठन प्रभारी श्याम सुंदरशर्मा, नगर विधायक चेतन्य कश्यप, त्रिदेव प्रशिक्षण के मंडल प्रभारी के के सिंह कालुखेडा,  ने भारत माता एवम पंडित दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष  मयूर पुरोहित, मंडल महामन्त्री धर्मेन्द्र सिंह बागेड़ी मंचासीन रहे,अतिथियों का स्वागत और स्वागत भाषण मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित ने दिया,विधायक चेतन्य कश्यप ने कार्यकर्ताओ  को सम्बोधित करते हुए बताया की संगठन बूथ जीता चुनाव जीता फार्मूले के माध्यम से प्रत्येक बूथ को मजबूत बना कर बूथ की टीम आने वाले समय मे केंद्र और राज्य सरकार की जनहितैषी योजना को जन जन तक पहुँचाना और सेवा कार्य को करना प्रत्येक बूथ पर 10% मतदान भाजपा के पक्ष मे बड़ाने के लिए प्रयत्न करना चाहिए तभी बूथ मजबूत होगा, जिला प्रभारी श्यामसुंदरशर्मा ने बताया की स्थानीय समस्याओं की जानकारी एकत्रित कर वरिष्ठजनो को अवगत कराते हुए समस्या का निराकरण करवाने का प्रयाश हर बूथ कार्यकर्ता को करना चाहिए, बूथ अध्यक्ष को बूथ की समिति की बैठक प्रत्येक माह आयोजित करना चाहिए, मंडल प्रभारी कालुखेड़ा ने  पार्टी की कार्य       प्रणाली के प्रत्येक बिंदु पर प्रकाश डालते हुवे बताया की  सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम है प्रत्येक कार्यकर्ता को टीम भावना से अनुशासन को अपने जीवन में उतारना है और अपने आचार विचार पर ध्यान देना है यही भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है, कार्यक्रम के प्रारंभ में रास्ट्र गीत, और समापन मे रास्ट्रगान को गाया गया, इस अवसर पर  सोमेश पालीवाल,प्रहलाद पटेल, देवशंकर पांडेय, बलवीर सोडि, मंडल पधादिकारी, प्रकाश बंशीवाल, विवेक शर्मा, जय राठौड़, खुशबु अरोलिया, चेतना पाटीदार, धीरज प्रजापत, महेंद्र शर्मा, संजय पांचल,प्रवीण उपाध्याय,मनीषा शर्मा, सीमा टांक, सारिका,चेतन टांक, संजय पाण्डे, संतोष लालवानी, जयेश वसावा, अभय जेन, मंगल सिंह पवार, यशवंत परमार, बूथ अध्यक्ष, बूथ महामन्त्री, बीएलए, बूथ प्रभारी, और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मंडल महामन्त्री धर्मेन्द्र सिंह बागेड़ी ने किया, आभार अनिता कटारा ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ14 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ19 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

इंदौर24 hours ago

इंदौर – प्रबंध निदेशक श्रीमती रजनी सिंह के निर्देश पर अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही बरतने वाले बिजली कंपनी के चार इंजीनियर  को निलंबित किया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!