Connect with us

DHAR

लाडली लक्ष्मी योजना ने बेटियों का भविष्य उज्जवल किया : विधायक श्री चैतन्य काश्यप ! जिला स्तरीय कार्यक्रम में बेटियों का सम्मान किया गया!

Published

on

रतलाम/ लाडली लक्ष्मी उत्सव के अंतर्गत लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ अवसर पर रतलाम मुख्यालय पर भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथि विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सर्वोच्च प्राथमिकता की लाडली लक्ष्मी योजना ने बेटियों का भविष्य उज्जवल कर माता-पिता को बेटियों के भविष्य की चिंता से मुक्त कर दिया है। कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, एसडीएम सुश्री कृतिका भीमावत, श्री मनोहर पोरवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री अशोक पोरवाल, श्री निर्मल कटारिया, श्रीमती अनीता कटारिया, श्री गोविंद काकानी, श्री के.के. सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, श्री रविंद्र कुमार मिश्रा, सीडीपीओ श्रीमती चेतना गहलोत, तहसीलदार श्रीमती अनीता चौकोटिया, सुश्री मनीषा मेहता, सुश्री अनीता पाहुजा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लाडली बेटियां भी उपस्थित थी। बेटियों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने कहा कि  लाडली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संवेदनशीलता के साथ लागू की गई है। योजना ने माता-पिताओं को बेटियों के भविष्य की चिंता से मुक्त किया है। योजना में स्कॉलरशिप राशि से बेटियों को पढ़ाई में आसानी हुई है। साथ ही एक निश्चित राशि बेटियों के विवाह के लिए भी योजना द्वारा दी जाने से माता-पिता बेटी के विवाह की चिंता से मुक्त हुए हैं। श्री काश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर समाज के सभी वर्गों के उत्थान का कार्य किया गया है।

कार्यक्रम में श्रीमती अनीता कटारिया द्वारा अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा संचालित की जा रही सभी वर्गों के कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग श्री रजनीश सिन्हा द्वारा दिया गया। लाडली लक्ष्मी उत्सव के तहत जिले भर में कार्यक्रम आयोजित हुए जनपद मुख्यालयों, नगर पंचायत मुख्यालयों तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी आयोजित कार्यक्रमों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया। आभार प्रदर्शन सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करने वाली लाडली बालिकाओं तथा मां तुझे प्रणाम योजना के तहत वाघा बॉर्डर भ्रमण पर गई बालिकाओं को  सम्मानित किया गया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ52 mins ago

सेवा भारती प्रकल्प बड़ा घोसलिया पर मंगलनिधि व सोलर लाइट भेंट की

झाबुआ54 mins ago

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव – मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

झाबुआ57 mins ago

क्षमावाणी महापर्व में सिध्दार्थ काश्यप एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति

झाबुआ59 mins ago

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम****इस वर्ष 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क साइकिल छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राएँ भी होंगी लाभान्वित****

झाबुआ60 mins ago

कलेक्टर श्री बाथम ने गुलाब चक्कर उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!