Connect with us

DHAR

शूटिंग के प्रतिभा ट्रायल में कई छुपी  प्रतिभाओं ने निकल कर हिस्सा लिया

Published

on

 धार, 14 मई 2022/ संचनालय खेल और युवा कल्याण मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार राज्य शूटिंग अकादमी चयन हेतु राइफल, पिस्टल एवं शॉट गन वर्तमान में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के लिए पहली बार प्रतिभा चयन ट्रायल शनिवार को जिला बैडमिंटन हाल में प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चला। इस प्रतिभा चयन को मेघा प्रोजेक्टर के माध्यम से वीडियो एवं फोटो के माध्यम से प्रदर्शित कर आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा भोपाल में संचालित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के द्वारा किया गया था। 

       इस ट्रायल में धार, झाबुआ ,अलीराजपुर एवं बड़वानी के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने पहुंचे। 13 से 16 वर्ष आयु वर्ग से 78  बालक/ बालिका खिलाड़ियों ने आयोजन को सफल बनाया। मध्यप्रदेश राज्य अकादमी के कोच जयवर्धन सिंह ने बताया कि राइफल,  पिस्टल,शॉट गन के ट्रायल के लिए काफी बच्चे आए थे ।जिनमें से कुछ बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं और आने वाले समय में यह बच्चे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में ट्रायल चल रहा है जिसके बाद एक सूची बनाई जाएगी ।सूची के आकलन के बाद बच्चों को चयन की अगली कड़ी के लिए भोपाल बुलाया जाएगा। जिला खेल और कल्याण अधिकारी  राजेश शाक्य के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में भोपाल में संचालित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी से पधारे प्रशिक्षक  जयवर्धन सिंह( पिस्टल),  वैभव शर्मा कोच (राइफल), इंद्रजीत सिखदार कोच( शॉटगन),   अपराजिता कोच (राइफल), अंकित मीणा (बूट पार्टी),  मलखान सिंह मरण (बूटपार्टी ) एवं खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से  कैलाश चौहान, शालिनी मिश्रा जिला खेल प्रशिक्षक ,ग्रामीण युवा समन्वयक खुम सिंह मंडलोई,मनीष सोनी, बबीता पाल,नीतू सोनी, अनिरुद्ध चावड़ा, हॉकी कोच मनीष सोलंकी, बैडमिंटन कोच शमशेर सिंह यादव ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ11 mins ago

स्वच्छता हि सेवा पाखवाड़े के तहत जनपद पंचायत थांदला मे हुआ आयोजन

झाबुआ3 hours ago

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुआ क्षमावाणी महोत्सव – मुंबई के प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप ने दी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रभारी मंत्री चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत

झाबुआ3 hours ago

क्षमावाणी महापर्व में सिध्दार्थ काश्यप एण्ड ग्रुप द्वारा भजनों की संगीतमय प्रस्तुति

झाबुआ3 hours ago

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम****इस वर्ष 4 लाख 50 हजार विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क साइकिल छात्रावास में पढ़ने वाली छात्राएँ भी होंगी लाभान्वित****

झाबुआ3 hours ago

कलेक्टर श्री बाथम ने गुलाब चक्कर उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!