Connect with us

DHAR

*आंखों से अंधा समझ सकता है अकल का अंधा नहीं महामंडलेश्वर- उत्तम स्वामीजी*

Published

on

*लाइटिंग से दुल्हन की तरह सजाए गए नगर के समस्त देवालय*
*पूरा नगर हुआ धर्म मय*
*रात्रि में खाटू श्याम भजन संध्या का हुआ भव्य आयोजन*
*झकनावदा -* श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मैं आयोजित 22 मई को भागवत कथा प्रारंभ होने के पूर्व गणेश वंदना एवं हनुमान चालीसा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद पूज्य गुरुदेव का समिति एवं नगर के सदस्यों ने पूज्य गुरुदेव का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया। इसके साथ ही दूरदराज से पधारे राजस्थान गुजरात, बांसवाड़ा राजगढ़ पेटलावद झाबुआ सहित कई स्थानों से पधारे गुरु भक्तों ने पूज्य श्री कब पुष्पमाला भेंट कर स्वागत किया एवं समिति के द्वारा पधारे अतिथियों को पूज्य गुरुदेव की तस्वीर भेंट कर उनका भी स्वागत अभिनंदन किया। जिसके बाद महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री उत्तम स्वामी जी महाराज ने श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का भक्तों को श्रवण करवाते हुए बताया कि आंखों से अंधा समझ सकता है अकल का अंधा नहीं समझ सकता है यही महाभारत का मुख्य कारण है। इसके साथ ही महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी महाराज ने क्षेत्र के समस्त भागवत श्रवण करने पधारे गुरु भक्तों से सीधी बात करते हुए खूब धर्म करने की बात कही। इसके साथ ही पूज्यश्री ने  राजा परीक्षित एवं कलयुग की महिमा का वर्णन किया। कहा कि कलयुग में 4 स्थान है। लेकिन कलयुग में गाय नहीं भैंस पाली जाती है। इस अवसर पर मंच पर राम बाबा एवं श्रंगेश्वर धाम गादीपति महंत श्री रामेश्वर गिरी जी महाराज विराजित नजर आए।
*शाम को हुआ खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन*
22 मई को शाम 7:00 बजे कमलेश पुष्पराज सोनी झाबुआ परिवार की तरफ से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा परिसर मैं विशाल खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन रखा गया। जिसमें सुप्रसिद्ध कलाकार आशा सोनू राठौर एवं पारीक मक्सी ने खाटू श्याम भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। खाटू श्याम भजनों पर महिलाएं पुरुष अपने आप को नृत्य करने से नहीं रोक पाए। पूरा पांडाल खाटू श्याम के जयकारों से गूंज उठा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ4 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ4 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ6 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ7 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!