Connect with us

DHAR

धर्म संस्कृति : जैन श्वेताम्बर तीर्थ सगोदिया जीर्णोद्धार के पश्चात दिव्य और भव्य स्वरूप लेगा

Published

on

बंधु बेलड़ी आचार्यश्री का मंगल आगमन एवं व्याख्यान

रतलाम, । बात 1968 की है जब हम बालमुनि के रूप में करीब 400 वर्ष प्राचीन सागोद जैन तीर्थ पर पहली बार आए थे । बालमुनि, गणिवर्य, पन्यास और आज आचार्य तक के 58 साल के सफ़र में हम इस पावन धरा पर कई बार आए। यहां उस समय प्रथम तीर्थंकर दादा आदिनाथ के यहां जो दिव्य दर्शन किए थे, वो परमात्मा की मनोहरी छबि आज भी मन मन्दिर में विराजित है। इस तीर्थ की महिमा अद्भुत है। अब जबकि मन्दिर का जीर्णोद्धार हो रहा है, यह तीर्थ प्रतिष्ठा के बाद भव्य स्वरूप लेकर विश्व में अपनी नई पहचान कायम करेगा।

बंधु बेलड़ी प.पू. आचार्य देव श्री जिनचंद्रसागरसूरिजी म.सा. ने यह विचार आज श्री वीसा पोरवाड जैन श्वेताम्बर तीर्थ सगोदिया में व्याख्यान में व्यक्त किए। सागोद तीर्थ जीर्णोद्धार समिति द्वारा आयोजित व्याख्यान एवं प्रभु भक्ति में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। आचार्यश्री एवं श्रमण वृन्द ने यंहा परमात्मा के दर्शन वंदन किये । इस अवसर पर परमात्मा की भव्य अंग रचना और तीर्थ परिसर की सज्जा की गई थी आचार्य श्री  ने बताया यंहा हम पहली बार पू.उपाध्याय श्री धर्मसागरजी म.सा. की निश्रा में आए थे। यहां चैत्र ओली जी की आराधना भी की है। महिला मंडल ने मंगल कलश के साथ प्रदक्षिणा की। संगीतकार नमन धारीवाल के प्रभु भक्ति में डुबाया।

प्रभु भक्ति में तल्लीन श्रद्धालुसंत श्री की अगवानी में मंगल कलश लिए हुए मंडल की महिलाएंविरति से भक्ति

पूज्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागर जी म.सा., श्री आनंदचन्द्रसागरजी म.सा. और श्री पदमचन्द्रसागरजी म.सा. ने कहा कि यम, नियम और संयम के कायदे में जो रहता है, वो हमेशा फायदे में रहता है । दीक्षा पर्व पर अभी तक रतलाम में विरति का माहौल रहा, जो आज अब इस तीर्थ भूमि में आकर भक्ति में परिवर्तित हो गया है। यह इसी तीर्थ भूमि का प्रताप है। उन्होंने कहा की सभी संगठन, समर्पण और संकल्प से इस तीर्थ के जीर्णोद्धार पश्चात भव्य प्रतिष्ठा महोत्सव को मूर्त रूप प्रदान करें।

सैलाना में प्रवेश 30 को

आचार्य श्री ने बिबदोड तीर्थ में परमात्मा के दर्शन किए। रतलाम से वे सेमलिया तीर्थ होकर सैलाना के लिए विहार करेंगे। सैलाना में 30 मई को भव्य प्रवेश उत्सव रखा गया है। मुमुक्षु तनिष्का चाणोदिया की दीक्षा 1 जून बुधवार 2022 को होगी। आचार्य श्री की सैलाना में 30 मई से 1 जून तक स्थिरता रहेगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

विशेष राजस्व समाधान शिविर में कुल 380 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 296 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया

झाबुआ4 hours ago

एसडीएम थांदला ने समग्र ई केवायसी कैम्प का निरीक्षण किया*

झाबुआ4 hours ago

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने वन अधिकार अधिनियम की समीक्षा बैठक ली*

झाबुआ6 hours ago

कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए मिलेगा प्रधानमंत्री पुरस्कार-

झाबुआ7 hours ago

कलेक्टर द्वारा आगामी त्यौहारों/पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था, सुरक्षा एवं साम्प्रदायिक स‌द्भाव की स्थिति को बनाये रखने के लिये भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया*

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!